Saturday, April 20, 2024

यूपी में अस्पतालों को मौत के घर में बदलने की तैयारी

लखनऊ। ऐसे समय में जबकि गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गयी है। आक्सीजन के सिलेंडरों के समय से आपूर्ति न हो पाने के पीछे पैसे की कमी प्रमुख कारण रहा है। तब यूपी की योगी सरकार ने स्वास्थ्य के बजट में आधे की कटौती करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि इसी बजट के तहत बीआरडी और सूबे के दूसरे चिकित्सा कालेजों को रकम मुहैया करायी जाती है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आयी खबर में बताया गया है कि 14 मेडिकल कालेजों के लिए 2016-17 में 2344 करोड़ रुपये बजट था जिसे 2017-18 में घटाकर 1148 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इसके तहत उसी अनुपात में गोरखपुर के बीआरडी कालेज का बजट 15.9 करोड़ से घटकर 7.8 करोड़ हो गया है। इसमें सबसे खास बात ये है कि मशीनों और उपकरणों के मद में पहले 3 करोड़ आवंटित थे अब उसे कम करके 75 लाख कर दिया गया है।

इसी तर्ज पर सभी मेडिकल कालेजों के बजट में कटौती की गयी है। उदाहरण के लिए कानपुर और इलाहाबाद का बजट 15.9 करोड़ से घटाकर क्रमशः 3.3 करोड़ और 4.2 करोड़ कर दिया गया है।

कहा जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर समेत पूर्वांचल में अकाल मौतों के लिए कुख्यात जापानी बुखार के खिलाफ पिछले 20 सालों से संसद के भीतर आवाज उठा रहे हैं। ये उनकी चिंता का सबसे प्रमुख विषय रहा है। लेकिन ये चिंता उनके सिर्फ भाषणों तक ही सीमित लगती है। क्योंकि अब जब उनके पास उस क्षेत्र में करने के लिए कुछ अधिकार है तो उस दिशा में आगे बढ़ने की जगह उन्होंने उलटी राह अख्तियार कर ली है। जिससे मौत की तबाही के और बढ़ने की आशंका पैदा हो गयी है। 

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

AICCTU ने ऐप कर्मियों की मांगों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन।

दिल्ली के लाखों ऐप कर्मचारी विषम परिस्थितियों और मनमानी छटनी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कम प्रति ऑर्डर रेट, अपर्याप्त इंसेंटिव्स, और लंबे कार्य समय के खिलाफ दिल्ली भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ऐप कर्मचारी एकता यूनियन ने बेहतर शर्तों और सुरक्षा की मांग करते हुए श्रमायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया।

ग्राउंड रिपोर्ट: पुंछ में केसर उत्पादन की संभावनाएं बढ़ीं

जम्मू के पुंछ जिले में किसान एजाज़ अहमद पांच वर्षों से केसर की सफल खेती कर रहे हैं, जिसे जम्मू विश्वविद्यालय ने समर्थन दिया है। सरकार से फसल सुरक्षा की मांग करते हुए, अहमद पुंछ को प्रमुख केसर उत्पादन केंद्र बनाना चाहते हैं, जबकि महिला किसानों ने भी केसर उत्पादन में रुचि दिखाई है।

ग्राउंड रिपोर्ट: बढ़ने लगी है सरकारी योजनाओं तक वंचित समुदाय की पहुंच

राजस्थान के लोयरा गांव में शिक्षा के प्रसार से सामाजिक, शैक्षिक जागरूकता बढ़ी है। अधिक नागरिक अब सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं और अनुसूचित जनजाति के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यह प्रगति ग्रामीण आर्थिक कमजोरी के बावजूद हुई है, कुछ परिवार अभी भी सहायता से वंचित हैं।

Related Articles

AICCTU ने ऐप कर्मियों की मांगों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन।

दिल्ली के लाखों ऐप कर्मचारी विषम परिस्थितियों और मनमानी छटनी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कम प्रति ऑर्डर रेट, अपर्याप्त इंसेंटिव्स, और लंबे कार्य समय के खिलाफ दिल्ली भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ऐप कर्मचारी एकता यूनियन ने बेहतर शर्तों और सुरक्षा की मांग करते हुए श्रमायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया।

ग्राउंड रिपोर्ट: पुंछ में केसर उत्पादन की संभावनाएं बढ़ीं

जम्मू के पुंछ जिले में किसान एजाज़ अहमद पांच वर्षों से केसर की सफल खेती कर रहे हैं, जिसे जम्मू विश्वविद्यालय ने समर्थन दिया है। सरकार से फसल सुरक्षा की मांग करते हुए, अहमद पुंछ को प्रमुख केसर उत्पादन केंद्र बनाना चाहते हैं, जबकि महिला किसानों ने भी केसर उत्पादन में रुचि दिखाई है।

ग्राउंड रिपोर्ट: बढ़ने लगी है सरकारी योजनाओं तक वंचित समुदाय की पहुंच

राजस्थान के लोयरा गांव में शिक्षा के प्रसार से सामाजिक, शैक्षिक जागरूकता बढ़ी है। अधिक नागरिक अब सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं और अनुसूचित जनजाति के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यह प्रगति ग्रामीण आर्थिक कमजोरी के बावजूद हुई है, कुछ परिवार अभी भी सहायता से वंचित हैं।