Saturday, April 20, 2024

तीन खरब 46 अरब से अधिक का घोटाले वाली डीएचएफएल ने भाजपा को दिया 27.5 करोड़ रुपये का चंदा

जहां दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएचएफएल) पर भारत की 34,615 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बैंकिंग धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है, वहीं इसके प्रमोटर कंपनी के साथ-साथ इससे जुड़ी कंपनियों के माध्यम से भाजपा को भारी मात्रा में दान देने में व्यस्त हैं। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, कंपनी ने 2014-15 से केंद्र में सत्ताधारी पार्टी को 27.5 करोड़ रुपये से अधिक का दान दिया। यह खुलासा तेलंगाना टुडे ने किया है।

भाजपा ने आधिकारिक तौर पर भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के मानदंडों के अनुपालन में इन दानों को सार्वजनिक रूप से घोषित किया था, लेकिन वे 2014-15 में उक्त कंपनियों की बैलेंस शीट में ऑफ-द-बुक रहे। उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार, बीजेपी को 2014-15 में आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स लिमिटेड (डीएचएफएल के प्रमोटरों के स्वामित्व वाले) से 10 करोड़ रुपये का चंदा मिला, जिसकी घोषणा बीजेपी ने की थी।

इसी तरह, बीजेपी को वधावन ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड से 10 करोड़ रुपये मिले, जिसमें डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वधावन और धीरज वधावन हैं, जो डीएचएफएल घोटाले में आरोपी हैं। यह राशि 2019 में भाजपा को हस्तांतरित की गई थी। दर्शन डेवलपर्स द्वारा एक और 7.5 करोड़ रुपये भाजपा को हस्तांतरित किए गए थे, जिसे वधावन परिवार द्वारा नियंत्रित भी माना जाता है।

डीएचएफएल घोटाला 2019 में कोबरापोस्ट वेबसाइट द्वारा किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद सामने आया था।

हाल ही में, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि डीएचएफएल ने 2010 और 2018 के बीच 17 बैंकों के एक संघ से 42,871 करोड़ रुपये का ऋण लिया था।

तेलंगाना राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष मन्ने कृष्णक ने सवाल उठाया है कि वधावन ने विभिन्न कंपनियों के माध्यम से भाजपा को भारी मात्रा में दान दिया। बैंक धोखाधड़ी के आरोपी कपिल वधावन ने 2019 में 10 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। बैंक धोखाधड़ी और भाजपा के बीच क्या संबंध है?

रिपोर्ट के अनुसार 2014-15 में बीजेपी को आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स लिमिटेड (डीएचएफएल के प्रमोटरों के स्वामित्व वाले) से 10 करोड़ रुपये मिले। वधावन ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड से 10 करोड़ रुपये प्राप्त किए, जिसके निदेशक के रूप में डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वधावन और धीरज वधावन हैं।दर्शन डेवलपर्स द्वारा भाजपा को 7.5 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये गये। माना जाता है कि वधावन परिवार द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

इस बीच कांग्रेस ने कल आरोप लगाया है कि देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के तार सत्तारूढ़ बीजेपी से जुड़े हैं। कांग्रेस ने कहा कि जिस डीएचएफएल ने देश के बैंकों को 34 हजार करोड़ का चूना लगाया, उसके प्रमोटर बीते वर्षों में बीजेपी को करोड़ों का चंदा देते रहे हैं और उसका बीजेपी के साथ गहरा संबंध है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले को सामने रखते हुए बताया कि किस तरह डीएचएफएल अलग-अलग वर्षों में बीजेपी को करोड़ों का चंदा देती रही। सुप्रिया श्रीनेत ने पूरे मामले की समय रेखा सामने रखी। उन्होंने बताया कि, 2010 से 2018 के बीच यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई में 17 बैंकों को कंसोर्शियम ने डीएचएफएल को करीब 42,000 करोड़ का कर्ज दिया। डीएचएफएल एक नॉन बैंकिंग कंपनी है जो बड़े बैंकों से कर्ज लेकर ग्राहकों को छोटे-छोटे लोन देती थी। लेकिन इस कंपनी ने धीरे-धीरे बैंकों को कर्ज लौटाना बंद कर दिया।

सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि जब डिफॉल्ट शुरु हो गया तो बैंकिंग कंसोर्शियम ने स्पेशल ऑडिट कराया। इसमें 2015 से 2019 के बीच के लेनदेन की जांच की गई तो सामने आया कि डीएचएफएल ने बड़े तौर पर धोखाधड़ी की थी। कंपनी ने अपने खातों में गड़बड़ी की, राउंड ट्रिपिंग ऑफ फंड की और पैसे का इस्तेमाल डीएचएफएल के प्रोमोटर कपिल और दिनेश वधावन ने निजी संपत्ति बनाई।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सीबीआई ने इस घोटाले को अब तक का देश का सबसे बड़ा वित्तीय घोटाला करार दिया है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आजतक का सबसे बड़ा फाइनेंशियल फ्रॉड, किसी बैंक में अगर हुआ है, तो मोदी सरकार की नाक के नीचे हुआ है और जिसे सीबीआई ने रजिस्टर किया। लेकिन इसमें बड़ी खबर ये है कि मार्च, 2021 में सीबीआई ने प्रधानमंत्री आवास योजना में भी डीएचएफएल और उनके प्रमोटर को आरोपी करार देते हुए केस दर्ज किया था।” उन्होंने बताया कि कंपनी ने एक हवाई बांद्रा ब्रांच खोली, और सिर्फ कागजों पर इस कंपनी को दिखाकर इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के करीब 2 लाख 60 हजार ऋण के खाते खोले गए और उससे इस कंपनी ने पैसा कमाया। इतना ही नहीं कंपनी ने पैसा इंटरेस्ट सब्वेंशन से भी कमाया गया।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आश्चर्यजनक है कि ये घोटाला प्रधानमंत्री आवास योजना के ऑडिट में सामने नहीं आया। ये एक्चुअली यस बैंक का जो फॉरेंसिक ऑडिट होने लगा, तब सामने आया। 2015 से 2018 तक ये कंपनी लूटती रही, जनता के पैसे को ये कंपनी लूटती रही। इससे भी बड़ी सनसनीखेज बात यह है कि एक ऐसी संदिग्ध कंपनी जिसके खिलाफ केस चल रहा है, जिसने देश में सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला किया है, ऐसी कंपनी से सत्तारूढ़ बीजेपी लगातार चंदा लेती रही। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी ने इस कंपनी के प्रमोटरों, उनसे जुड़ी कंपनियों और डीएचएफएल से 28 करोड़ रूपए चंदा लिया।

उन्होंने कहा कि आरकेडब्लू डेवलपर्स जो कि डीएचएफएल के मालिकों के स्वामित्व की ही एक कंपनी है, उससे 10 करोड़ रुपए लिए। फिर वधावन ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड से 10 करोड़ लिया। फिर वधावन परिवार के नियंत्रण वाले दर्शन डेवलपर से साढ़े 7 करोड़ रुपए लिए। तो करीब 28 करोड़ रुपए भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसी कंपनी से लिए जिसने भारत के बैंकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला किया, आम जनता के पैसों को लूटा।

कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि क्या ये जान बूझ कर किया गया, क्या ये क्विड प्रो क्वो था? उनको आपने लाइसेंस दिया, आप धोखाधड़ी करते जाइए और हमें पैसा देते जाइए। क्योंकि किसी भी तौर से इतना बड़ा बैंक फ्रॉड देश में होता है, 34 हजार करोड़ का और वो कंपनी बीजेपी की डोनर कंपनी है। वो बीजेपी को लगातार पैसा दे रही है पिछले 7-8 साल से। ये बात थोड़ी हजम होने में मुश्किल है।

कांग्रेस ने इस बारे में सरकार और बीजेपी से पूछा है कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी, बीजेपी ने इन बैंक धोखेबाजों से लगातार 28 करोड़ रुपए जैसी मोटी राशि डोनेशन में क्यों ली? क्या ये राशि रिश्वत थी, इन लोगों को धोखाधड़ी करने देने के लिए?

ये स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री आवास योजना मात्र में एक कंपनी ने 14 हजार करोड़ का चूना लगाया, 1,800 करोड़ की इंट्रेस्ट सब्सिडी ली, 2 लाख 60 हजार फर्जी होम लोन अकाउंट बना दिए। अगर प्रधानमंत्री आवास य़ोजना में एक कंपनी अकेले ऐसा कर रही है, तो क्या प्रधानमंत्री आवास योजना का ऑडिट हुआ कि ऐसी अन्य कंपनियां इस तरह की जालसाजी ना कर रही हों और अगर ऑडिट हुआ है, तो उसके दस्तावेज, उसका रिजल्ट सामने आना चाहिए।

एक बहुत बड़ा इससे जुड़ा हुआ प्रश्न ये है कि डीएचएफएल का प्रधानमंत्री आवास योजना का जो घोटाला है, वो यस बैंक के फॉरेंसिक ऑडिट के दौरान सामने आया न कि प्रधानमंत्री आवास योजना के ऑडिट के दौरान, जबकि तीन साल तक लगातार वो इस आवास योजना के नाम पर धोखाधड़ी करते रहे। सवाल है कि आखिर प्रधानमंत्री आवास योजना का ऑडिट क्यों नहीं हुआ और उसके द्वारा इस घोटाले का पता क्यों नहीं चला?

कांग्रेस ने कहा कि जो एफआईआर सीबीआई ने रजिस्टर की है उसमें साफ कहा गया है कि डीएचएफएल ने मात्र कागज पर बांद्रा ब्रांच के नाम से एक शाखा खोली, तो सवाल ये भी उठता है कि बैंकिग रेगुलेटरी, आरबीआई, मार्केट रेगुलेटरी सेबी, एनएचबी (नेशनल हाउसिंग बोर्ड आदि) ये सारी एजेंसियां क्या कर रही थीं? इनकी भूमिका पर सवाल ज़रूर उठता है? क्या न्यू इंडिया में एजेंसियां बिल्कुल अंजान बनी रहेंगी, अनभिज्ञ बनी रहेंगी?

उन्होंने कहा कि अंत में दो सवाल हैं कि बैंक धोखाधड़ी को नियंत्रित करने के लिए ये सरकार क्या कर रही है? ये सच है कि एनपीए के खिलाफ एक बड़ी मुहिम यूपीए सरकार ने चलाई थी, तत्कालीन आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने चलाई थी। लेकिन मौजूदा सरकार ने बैंक धोखाधड़ी को नियंत्रण करने के लिए और दोषियों को सजा देने के लिए क्या मुहिम चलाई है?

(वरिष्ठ पत्रकार जेपी सिंह की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

लोकतंत्र का संकट राज्य व्यवस्था और लोकतंत्र का मर्दवादी रुझान

आम चुनावों की शुरुआत हो चुकी है, और सुप्रीम कोर्ट में मतगणना से सम्बंधित विधियों की सुनवाई जारी है, जबकि 'परिवारवाद' राजनीतिक चर्चाओं में छाया हुआ है। परिवार और समाज में महिलाओं की स्थिति, व्यवस्था और लोकतंत्र पर पितृसत्ता के प्रभाव, और देश में मदर्दवादी रुझानों की समीक्षा की गई है। लेखक का आह्वान है कि सभ्यता का सही मूल्यांकन करने के लिए संवेदनशीलता से समस्याओं को हल करना जरूरी है।

Related Articles

लोकतंत्र का संकट राज्य व्यवस्था और लोकतंत्र का मर्दवादी रुझान

आम चुनावों की शुरुआत हो चुकी है, और सुप्रीम कोर्ट में मतगणना से सम्बंधित विधियों की सुनवाई जारी है, जबकि 'परिवारवाद' राजनीतिक चर्चाओं में छाया हुआ है। परिवार और समाज में महिलाओं की स्थिति, व्यवस्था और लोकतंत्र पर पितृसत्ता के प्रभाव, और देश में मदर्दवादी रुझानों की समीक्षा की गई है। लेखक का आह्वान है कि सभ्यता का सही मूल्यांकन करने के लिए संवेदनशीलता से समस्याओं को हल करना जरूरी है।