Saturday, April 20, 2024

घाटी में आधी रात के छापों में सुरक्षा बलों ने उठाए कई बच्चे

मंगलवार को अली मोहम्मद राह कश्मीर के मुख्य शहर श्रीनगर के एक पुलिस थाने के बाहर सड़क पर बैठकर अपने दो किशोर बेटों को छोड़े जाने का इंतज़ार कर रहे थे, जिनको रात में चली सरकारी छापेमारी में उठा लिया गया था।

राह ने एएफपी को बताया कि “जब हम सो रहे थे तब सैनिकों ने बलपूर्वक हमारे घर की खिड़कियां खड़काईं।” उन्होंने कहा कि 14 और 16 साल के उनके दो बेटों को सुबह होने से पहले श्रीनगर के महजूर नगर इलाके से उठाकर ले जाया गया। “वो अचानक ज़बरदस्ती घुस आए और मेरे दो बेटों को खींच कर ले गए।”

सरकारी सूत्रों का कहना है कि 5 अगस्त को भारत द्वारा इस तनावग्रस्त क्षेत्र की स्वायत्तता रद्द कर दिए जाने और भारी सुरक्षा लॉकडाउन लागू करने के बाद से कम से कम 4000 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।

विरोध प्रदर्शन लगातार चल रहें हैं, जिसके बाद पुलिस व अर्ध-सैनिक बलों द्वारा छापामारी की जा रही है।

श्रीनगर शहर के पुराने हिस्से में स्थित नौशेरा में निवासियों ने बताया कि रविवार रात को पुलिस कई लड़कों को उठा कर ले गयी और उन्हें हिरासत में रखा। अन्य इलाकों के लोगों ने भी इस तरह के आक्रमणों की ख़बर दी। इस तरह के छापों को रोकने के लिए श्रीनगर के सौरा इलाके के निवासियों ने इलाके में बैरिकेड लगाकर और सड़कों में गड्ढे खोदकर अपने इलाके की किलेबंदी कर ली है।

राह के साथ पुलिस थाने के बाहर मंगलवार को दर्जनों अन्य स्थानीय लोग भी इंतज़ार में बैठे थे जिनका कहना था कि उनके भी रिश्तेदार हिरासत में थे- उनमें से 21 लड़के तो पिछली रात के छापे से ही थे। उनका कहना था कि सैनिकों ने उनके घरों के आंगन लांघने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था।

श्रीनगर के एक पुलिस थाने के बाहर अधिकारियों द्वारा हिरासत में ले लिए गए अपने बच्चों और रिश्तेदारों की जानकारी के इंतज़ार में बैठे दो आदमी। एएफपी फोटो- पुनीत परांजपे

रोज़ी नाम की विधवा महिला ने बताया कि जब वो उनके 20 साल के बेटे सुहैल मोहिउद्दीन को घर से ले जा रहे थे तो सैनिकों ने उनके माथे पर बन्दूक रख कर उसको “चुप रहने” को कहा था। एक और महिला मुबीना ने बताया कि जब उनके भाई को पकड़कर ले जाया जा रहा था तो एक सैनिक ने “उसके चेहरे पर कुछ छिड़क दिया था।” “मैं दर्द के मारे नीचे गिर गयी और कुछ देर तक कुछ देख नहीं पाई। जब मैं उठी तो मेरे भाई को ले जाया जा चुका था।” उसने ये सारी बातें एएफपी को बतायी।

पास ही में खड़ी उल्फ़त अपने एक महीने के बेटे को हाथ में लिए अपने पति व घर के इकलौते कमाने वाले मुश्ताख़ अहमद के बारे में पता करने के लिए खड़ी थी, जिसको पुलिस उठाकर ले गयी थी। उसने बताया कि “मेरे पास अपनी दवा और बच्चे के लिए कुछ भी सामान खरीदने को पैसे नहीं हैं।”

थाने पर अफसरों ने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया। पुलिस के आला अधिकारियों ने यह बताने से इंकार कर दिया कि कितने लोग क़ैद में हैं। जिन्हें उठाया गया है उनमें स्थानीय नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी नेता और वकील भी शामिल हैं।

(एएफपी के लिए परवेज़ बुखारी की 20 अगस्त की रिपोर्ट का सुमति ने अनुवाद किया है।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

लोकतंत्र का संकट राज्य व्यवस्था और लोकतंत्र का मर्दवादी रुझान

आम चुनावों की शुरुआत हो चुकी है, और सुप्रीम कोर्ट में मतगणना से सम्बंधित विधियों की सुनवाई जारी है, जबकि 'परिवारवाद' राजनीतिक चर्चाओं में छाया हुआ है। परिवार और समाज में महिलाओं की स्थिति, व्यवस्था और लोकतंत्र पर पितृसत्ता के प्रभाव, और देश में मदर्दवादी रुझानों की समीक्षा की गई है। लेखक का आह्वान है कि सभ्यता का सही मूल्यांकन करने के लिए संवेदनशीलता से समस्याओं को हल करना जरूरी है।

Related Articles

लोकतंत्र का संकट राज्य व्यवस्था और लोकतंत्र का मर्दवादी रुझान

आम चुनावों की शुरुआत हो चुकी है, और सुप्रीम कोर्ट में मतगणना से सम्बंधित विधियों की सुनवाई जारी है, जबकि 'परिवारवाद' राजनीतिक चर्चाओं में छाया हुआ है। परिवार और समाज में महिलाओं की स्थिति, व्यवस्था और लोकतंत्र पर पितृसत्ता के प्रभाव, और देश में मदर्दवादी रुझानों की समीक्षा की गई है। लेखक का आह्वान है कि सभ्यता का सही मूल्यांकन करने के लिए संवेदनशीलता से समस्याओं को हल करना जरूरी है।