Friday, April 19, 2024

हरियाणा के फतेहाबाद में हड़ताली रोडवेज कर्मियों पर पुलिस का लाठीचार्ज

जनचौक ब्यूरो

फतेहाबाद। हरियाणा रोडवेज के निजीकरण की कोशिशों के विरोध में 16 अक्तूबर से चल रहे आंदोलन को व्यापक जनसमर्थन से बौखलाई हरियाणा की भाजपा सरकार ने बुधवार को भूना में आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज करा दिया है। आंदोलनकारियों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल भी किया गया। आंदोलनकारी भूना में सीएम मनोहर लाल खट्टर के दौरे का विरोध कर रहे थे और उनका रास्ता रोकने के लिए सड़क पर आ रहे थे। सीपीआईएम के राज्य सचिव सुरेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस ऐतिहासिक हड़ताल में रोडवेज बस कर्मचारी अपने लिए कुछ न मांगकर सरकारी बेड़े में 700 प्राइवेट बसें घुसाने का विरोध कर रहे हैं। रोडवेज कर्मचारी सरकारी बसों की खरीद के लिए अपना वेतन और बोनस देने का प्रस्ताव भी दे चुके हैं। रोडवेज कर्मियों के समर्थन में शिक्षकों ने भी 100 बसों का खर्च उठाने का प्रस्ताव दिया है। विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने इस हड़ताल को सामूहिक अवकाश के जरिये समर्थन दिया है। जनता के परिवहन संसाधन को बचाने के लिए ग्राम पंचायतें भी आंदोलन के समर्थन में आ रही हैं।

रोडवेज कर्मचारियों के समर्थन में दो दिन की आम हड़ताल के दूसरे दिन पुलिस ने भूना में लाठीचार्ज किया।  सीपीआईएम राज्य सचिव सुरेंद्र सिंह, सीटू राज्य उपाध्यक्ष जगतार, कोषाध्यक्ष सुखबीर, खेत मजदूर यूनियन राज्य प्रधान रामकुमार बहबलपुर सहित अनेक नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं।

पुलिस ने भिवानी में भी आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज किया। विभिन्न जनसंगठनों और सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने भिवानी जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज बस स्टेंड के दोनों गेट अपने कब्जे में ले रखे थे। करीब 3 बजे आंदोलनकारियों की संख्या कुछ कम हुई तो प्रशासन ने बस स्टैंड से बसों का संचालन कराने की कोशिश की।

कर्मचारियों के जबरदस्त विरोध के बीच पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जनवादी महिला समिति की विमला घनघस, सुनीता कुंगड़, रोडवेज बस कर्मचारी नेता रामफल देशवाल, अजय शर्मा, ईश्वर तालू, संदीप सांगवान, लोकेश आदि घायल  हैं। पुलिस ने वरिष्ठ अध्यापक नेता वज़ीर सिंह घनघस समेत बहुत से कर्मचारी नेताओं को हिरासत में ले रखा है।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

शिवसेना और एनसीपी को तोड़ने के बावजूद महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं

महाराष्ट्र की राजनीति में हालिया उथल-पुथल ने सामाजिक और राजनीतिक संकट को जन्म दिया है। भाजपा ने अपने रणनीतिक आक्रामकता से सहयोगी दलों को सीमित किया और 2014 से महाराष्ट्र में प्रभुत्व स्थापित किया। लोकसभा व राज्य चुनावों में सफलता के बावजूद, रणनीतिक चातुर्य के चलते राज्य में राजनीतिक विभाजन बढ़ा है, जिससे पार्टियों की आंतरिक उलझनें और सामाजिक अस्थिरता अधिक गहरी हो गई है।

केरल में ईवीएम के मॉक ड्रिल के दौरान बीजेपी को अतिरिक्त वोट की मछली चुनाव आयोग के गले में फंसी 

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय चुनाव आयोग को केरल के कासरगोड में मॉक ड्रिल दौरान ईवीएम में खराबी के चलते भाजपा को गलत तरीके से मिले वोटों की जांच के निर्देश दिए हैं। मामले को प्रशांत भूषण ने उठाया, जिसपर कोर्ट ने विस्तार से सुनवाई की और भविष्य में ईवीएम के साथ किसी भी छेड़छाड़ को रोकने हेतु कदमों की जानकारी मांगी।

Related Articles

शिवसेना और एनसीपी को तोड़ने के बावजूद महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं

महाराष्ट्र की राजनीति में हालिया उथल-पुथल ने सामाजिक और राजनीतिक संकट को जन्म दिया है। भाजपा ने अपने रणनीतिक आक्रामकता से सहयोगी दलों को सीमित किया और 2014 से महाराष्ट्र में प्रभुत्व स्थापित किया। लोकसभा व राज्य चुनावों में सफलता के बावजूद, रणनीतिक चातुर्य के चलते राज्य में राजनीतिक विभाजन बढ़ा है, जिससे पार्टियों की आंतरिक उलझनें और सामाजिक अस्थिरता अधिक गहरी हो गई है।

केरल में ईवीएम के मॉक ड्रिल के दौरान बीजेपी को अतिरिक्त वोट की मछली चुनाव आयोग के गले में फंसी 

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय चुनाव आयोग को केरल के कासरगोड में मॉक ड्रिल दौरान ईवीएम में खराबी के चलते भाजपा को गलत तरीके से मिले वोटों की जांच के निर्देश दिए हैं। मामले को प्रशांत भूषण ने उठाया, जिसपर कोर्ट ने विस्तार से सुनवाई की और भविष्य में ईवीएम के साथ किसी भी छेड़छाड़ को रोकने हेतु कदमों की जानकारी मांगी।