Friday, April 19, 2024

नॉर्थ-ईस्ट डायरी: बांग्लादेश में हुई हिंसा के बाद त्रिपुरा में मस्जिदों और अल्पसंख्यक बस्तियों पर विहिप का हमला

बांग्लादेश में हाल ही में दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़ के खिलाफ विहिप की एक रैली के दौरान अगरतला से 155 किलोमीटर दूर उत्तरी त्रिपुरा के पानीसागर उप-मंडल में एक मस्जिद और कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गई और दो दुकानों में आग लगा दी गई। पानीसागर उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सौभिक डे ने कहा कि पानीसागर में लगभग 3,500 लोगों के साथ विहिप की विरोध रैली का आयोजन किया गया था। “रैली में विहिप कार्यकर्ताओं के एक वर्ग ने चमटीला इलाके में एक मस्जिद में तोड़फोड़ की।

बाद में पहली घटना से लगभग 800 गज दूर रोवा बाजार इलाके में तीन घरों और तीन दुकानों में तोड़फोड़ की गई और दो दुकानों में आग लगा दी गई।”
पुलिस ने कहा कि तोड़-फोड़ किए गए घर और दुकानें अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की हैं और उनमें से एक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को और खराब होने से बचाने के लिए आसपास के सभी संवेदनशील इलाकों में भारी सुरक्षा तैनात की गई है।

पानीसागर के बजरंग दल के नेता नारायण दास, जो रैली का हिस्सा थे, ने बताया, “विहिप ने आज पानीसागर इलाके में एक विरोध रैली का आयोजन किया था। हम पानीसागर मोटरस्टैंड पर एकत्र हुए और चमटीला, रोवा, जलेबाशा आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों से रैली को गुजरना था। रोवा के पास आने के बाद हमने देखा कि कुछ युवक एक मस्जिद के सामने खड़े होकर हमें गालियां दे रहे हैं। वे दाव और अन्य हथियारों से लैस थे। उन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद और धार्मिक नारे लगाए। उनके उकसावे के कारण कुछ छिटपुट घटनाएं हुईं।”

दास ने कहा कि उन्हें संदेह है कि प्रशासन का एक वर्ग चाहता था कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए और जानबूझकर रैली के लिए पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात नहीं किया।
भाजपा प्रवक्ता नबेंदु भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन उनका मानना है कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी।

माकपा के राज्य नेता पबित्रा कर ने कहा, ‘बांग्लादेश में हुई हिंसा के बाद त्रिपुरा में ऐसी घटनाएं हो रही हैं। ये सब बातें बीजेपी कर रही है। त्रिपुरा सांप्रदायिक शांति और सद्भाव के लिए जाना जाता है। राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यहां सांप्रदायिक सद्भाव और शांति बनी रहे।”
पिछले शुक्रवार को त्रिपुरा राज्य जमीयत उलमा (हिंद) ने मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें पिछले तीन दिनों में मस्जिदों और अल्पसंख्यक बस्तियों पर हमले का आरोप लगाया गया था। त्रिपुरा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हालांकि “कुछ छिटपुट गड़बड़ी” हुई थी, लेकिन कानून-व्यवस्था की कोई बड़ी घटना नहीं हुई थी। अगरतला के पास एक मस्जिद में तोड़फोड़ की पुष्टि करते हुए अधिकारी ने कहा, “हम लगभग 150 मस्जिदों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि वे घटनाओं की जांच कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं।

त्रिपुरा जमीयत के अध्यक्ष मुफ्ती तैयब रहमान ने पुलिस महानिदेशक वी एस यादव के कार्यालय के साथ मुख्यमंत्री को दिए अपने ज्ञापन में कहा कि लोगों का एक वर्ग राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने की कोशिश कर रहा है। शुक्रवार शाम पत्रकारों से बात करते हुए रहमान ने कहा: “त्रिपुरा के हिंदू या मुस्लिम समुदायों में से किसी ने भी (बांग्लादेश में) जघन्य घटनाओं का समर्थन नहीं किया। हमने बांग्लादेश वीजा कार्यालय में भी इसका विरोध किया।”

21 अक्टूबर को बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ गोमती जिले के उदयपुर में एक रैली के दौरान धारा 144 प्रतिबंधों की अनदेखी करते हुए विहिप और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प में तीन पुलिस कर्मियों सहित 15 से अधिक लोग घायल हो गए थे। आयोजकों ने दावा किया कि उनके पास रैली की अनुमति थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया जब उन्होंने कुछ अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के पास के इलाकों में जाने की कोशिश की।

रैली में शामिल स्थानीय आरएसएस नेता अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा, “हमें संदेह है कि कुछ लोगों ने प्रशासन को भ्रमित करने की कोशिश की होगी कि हम कानून और व्यवस्था को बाधित करेंगे।”
उसी दिन बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर उत्तरी त्रिपुरा जिले के अगरतला और धर्मनगर में बड़े पैमाने पर रैलियां की गईं।

अगरतला में 21 अक्टूबर से शुरू होने वाला तीन दिवसीय बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रद्द कर दिया गया। अगरतला में सहायक बांग्लादेश के उच्चायुक्त मोहम्मद जोबायद होसेन ने मीडिया से कहा, “हमने लगभग सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया था। इस बीच बांग्लादेश में असहिष्णुता की घटनाएं हुईं और इस राज्य में प्रतिक्रिया उत्पन्न हुई। हमने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्राप्त फीडबैक और समग्र घटनाक्रम पर विचार किया और फिल्म फेस्टिवल को फिलहाल रद्द करने का फैसला किया।”

(दिनकर कुमार द सेंटिनेल के पूर्व संपादक हैं और आजकल गुवाहाटी में रहते हैं।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।

शिवसेना और एनसीपी को तोड़ने के बावजूद महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं

महाराष्ट्र की राजनीति में हालिया उथल-पुथल ने सामाजिक और राजनीतिक संकट को जन्म दिया है। भाजपा ने अपने रणनीतिक आक्रामकता से सहयोगी दलों को सीमित किया और 2014 से महाराष्ट्र में प्रभुत्व स्थापित किया। लोकसभा व राज्य चुनावों में सफलता के बावजूद, रणनीतिक चातुर्य के चलते राज्य में राजनीतिक विभाजन बढ़ा है, जिससे पार्टियों की आंतरिक उलझनें और सामाजिक अस्थिरता अधिक गहरी हो गई है।

केरल में ईवीएम के मॉक ड्रिल के दौरान बीजेपी को अतिरिक्त वोट की मछली चुनाव आयोग के गले में फंसी 

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय चुनाव आयोग को केरल के कासरगोड में मॉक ड्रिल दौरान ईवीएम में खराबी के चलते भाजपा को गलत तरीके से मिले वोटों की जांच के निर्देश दिए हैं। मामले को प्रशांत भूषण ने उठाया, जिसपर कोर्ट ने विस्तार से सुनवाई की और भविष्य में ईवीएम के साथ किसी भी छेड़छाड़ को रोकने हेतु कदमों की जानकारी मांगी।

Related Articles

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।

शिवसेना और एनसीपी को तोड़ने के बावजूद महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं

महाराष्ट्र की राजनीति में हालिया उथल-पुथल ने सामाजिक और राजनीतिक संकट को जन्म दिया है। भाजपा ने अपने रणनीतिक आक्रामकता से सहयोगी दलों को सीमित किया और 2014 से महाराष्ट्र में प्रभुत्व स्थापित किया। लोकसभा व राज्य चुनावों में सफलता के बावजूद, रणनीतिक चातुर्य के चलते राज्य में राजनीतिक विभाजन बढ़ा है, जिससे पार्टियों की आंतरिक उलझनें और सामाजिक अस्थिरता अधिक गहरी हो गई है।

केरल में ईवीएम के मॉक ड्रिल के दौरान बीजेपी को अतिरिक्त वोट की मछली चुनाव आयोग के गले में फंसी 

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय चुनाव आयोग को केरल के कासरगोड में मॉक ड्रिल दौरान ईवीएम में खराबी के चलते भाजपा को गलत तरीके से मिले वोटों की जांच के निर्देश दिए हैं। मामले को प्रशांत भूषण ने उठाया, जिसपर कोर्ट ने विस्तार से सुनवाई की और भविष्य में ईवीएम के साथ किसी भी छेड़छाड़ को रोकने हेतु कदमों की जानकारी मांगी।