Saturday, April 20, 2024

सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने के सुझाव को किसानों ने खारिज किया, कहा-चुनी हुई सरकार करे फैसला

किसान यूनियनों और सरकार के बीच 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे अगली बैठक के लिए सहमति के साथ आज की बैठक बेनतीजा खत्म हो गई। आज की बैठक में सरकार ने साफ कर दिया कि कृषि क़ानून किसी भी कीमत पर वापस नहीं लिये जाएंगे। 

बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए किसान नेता हन्नान मोल्ला ने बताया कि “आज की बैठक में हमने सरकार से स्पष्ट कहा कि कृषि क़ानून रिपील करने के अतिरिक्त किसी दूसरे विकल्प पर किसान राजी नहीं हैं। इस बात पर सरकार ने कहा हम ये बात नहीं सुनेंगे बहुत सुन लिया। फिर उन्होंने कहा अगर आप कृषि कानूनों की वैधता पर सवाल है, आप इन कानूनों को  किसान विरोधी बता रहे हैं कृषि क़ानून पर सवाल उठा रहे हैं तो आप लोग सुप्रीम कोर्ट जाइए।”

हन्नान मोल्ला ने आगे बताया “ये क़ानून किसान विरोधी हैं हम इसे रिपील करवाने से कम पर नहीं वापस जायेंगे। हम यहीं लड़ेंगे यहीं मरेंगे।”

डॉ. दर्शन पाल ने मीडिया से कहा, “हमने जो समाधान सरकार को दिया और जो सरकार ने हमें समाधान दिया, दोनों के समाधान में अंतर है। उनके तीनों कृषि क़ानून असंवैधानिक हैं। ये कृषि क़ानून डेथ वारंट हैं कृषि और किसान के लिए। कार्पोरेट के लिए तोहफा है ये कृषि क़ानून”।

सरकार के इस प्रस्ताव पर कि आप सुप्रीम कोर्ट जाइये किसान संगठनों ने एकमत होकर कहा है हम कोर्ट नहीं जाएंगे। चुनी हुई सरकार करे फैसला।

बता दें कि आज की बैठक में सरकार द्वारा किसान यूनियनों से कहा गया है कि  आप चाहें तो सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। सरकार ने आज की बैठक में भी किसान यूनियनों के सामने कमेटी गठित करने का प्रस्ताव दिया जिसे किसानों ने एक सुर में नकार दिया।

बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में आज सरकार का पक्ष क्या रहा इसे मीडिया से साझा करते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “आज की बैठक में कृषि क़ानूनों पर लगातार सकरात्मक चर्चा होती रही लेकिन कोई निर्णय आज नहीं हो सका। सरकार का लगातार किसान यूनियनों से आग्रह रहा कि रिपील के अतिरिक्त यदि कोई दूसरा विकल्प यूनियन दें तो सरकार उस पर विचार करेगी। लेकिन यूनियनों की तरफ से बहुत देर तक बैठक होने के बावजूद कोई विकल्प नहीं सुझाया गया।” 

दोनों पक्ष के लोग 15 जनवरी दोपहर 12 बजे अगली बैठक के लिए आज की बैठक खत्म करने पर राजी हुए। देश में बहुत से लोग इस क़ानून के पक्ष में हैं। समर्थन में खड़े हैं। हम दोनों पक्ष के लोगों (जो इस क़ानून के समर्थन में हैं, और जो इस क़ानून के खिलाफ़ हैं) से बात कर रहे हैं। 

सिख समुदाय के धार्मिक नेता बाबा लक्खा सिंह से आज की मुलाकात के बाबत नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “बाबा लक्खा सिंह जो सिख समाज के नेता हैं उनके मन में दर्द था कि किसान सर्दी में कितनी परेशानी झेल रहे हैं, किसानों की परेशानियों को लेकर वो हमसे मिलना चाहते थे। उन्होंने संदेश भिजवाया तो मैंने उनसे बात की। उन्होंने किसानों के पक्ष को हमारे सामने रखा। हमने उनके सामने कृषि क़ानून का पक्ष रखा। मैंने उनसे प्रार्थना की कि वो यूनियन से बात करें कि रिपील के अतिरिक्त वो जो भी प्रस्ताव देंगे हम विचार करेंगे। हमने लक्खा सिंह की मध्यस्थता के लिए अप्रोच नहीं किया।”

सरकार द्वारा किसानों को सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए कहे जाने पर नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ” उच्चतम न्यायालय को ही अधिकार है कि वो लोकसभा व राज्यसभा में पास क़ानून की समीक्षा करे। 11 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई है सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला होगा हम उसका सम्मान करेंगे। सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के प्रति प्रतिबद्ध है”।

(जनचौक के विशेष संवाददाता सुशील मानव की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।

Related Articles

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।