Saturday, April 20, 2024

कोरोना मामले में दाह संस्कारों ने निभायी सुपर स्प्रेडर की भूमिका: आईसीएमआर की रिपोर्ट

नई दिल्ली। इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके में किए गए एक अध्ययन में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। जरनल में प्रकाशित होने के लिए तैयार इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के दाह संस्कार ने महामारी को फैलाने में सुपर स्प्रेडर का काम किया है।

इस अध्ययन में स्पर्श के जरिये कोरोना के बहुत तेजी से बढ़ने की चेतावनी दी गयी है। इसलिए संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए मरीज के संपर्क में आए लोगों को खोजना और फिर उन्हें क्वारंटाइन करना बेहद महत्वपूर्ण हो गया है।

आईसीएमआर का यह अध्ययन यूपी के बस्ती में किया गया है। यह गोरखपुर के पास स्थित है। यहां कोविड-19 से पहली मौत 30 मार्च को हुई थी। मृतक 25 साल का नौजवान था। उसके बाद 12-31 मई तक वैज्ञानिकों ने उसके व्यक्तिगत संपर्क में आए लोगों, रिश्तेदारों, साथियों और साथ ही जिन लोगों ने उसके दाह संस्कार में हिस्सा लिया था उन सभी से पूछताछ की।

वायरस की मौजूदगी की जांच के लिहाज से इन सभी का सैंपल लिया गया। इसके साथ ही परिवार के सदस्यों की केस हिस्ट्री ली गयी। जिनकी जिला प्रशासन द्वारा टेस्टिंग की गयी थी।

मृतक ने अपने सात लोगों के परिवार में तीन को संक्रमित किया था। और उसके दाह संस्कार में शामिल 50 लोगों में सात लोग पॉजिटिव पाए गए। वैज्ञानिक संक्रमण के श्रृंखला की कड़ियों को ठीक-ठीक स्थापित नहीं कर सके। मतलब यह कि दूसरों ने दूसरे कितने लोगों को संक्रमित किया। लेकिन वे ऐसे लोगों को ज़रूर खोज निकाले जिनकी मौत हो गयी थी।

दो के अलावा ज्यादातर मामले स्पर्श के थे, जिनमें कुछ लक्षण मिले थे। यह रिपोर्ट अभी ऑनलाइन आ चुकी है। और जल्द ही प्रिंट के तौर पर जरनल में भी प्रकाशित होगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और दूसरों में संक्रमण के लिहाज से अंतिम संस्कार ने सुपर स्प्रेडर का काम किया है। संपर्कों की सक्रिय खोज और संपर्कों में संक्रमण की पुष्टि पॉजिटिव को आइसोलेशन में ले जाने की प्रक्रिया है। इस तरह से बीमारी के फैलाव को सीमित किया जा सकता है।

(द हिंदू की रिपोर्ट से साभार लिया गया है।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।

Related Articles

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।