Friday, March 29, 2024

सरकार की तरफ से मिले मसौदा प्रस्ताव के कुछ बिंदुओं पर किसान मोर्चा मांगेगा स्पष्टीकरण

नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा को सरकार की तरफ से एक लिखित मसौदा प्रस्ताव मिला है जिस पर वह विचार कर रहा है। यह जानकारी मोर्चा की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है। मोर्चे के नेताओं का कहना है कि आज इस मसले पर मोर्चे की बैठक हुई जिसमें पूरे प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया। मोर्चे ने सरकार की ओर से दिए गए प्रस्ताव के कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण की आवश्यकता महसूस की है। जिस पर वह सरकार से स्पष्टीकरण मांगेगा। इस सिलसिले में मोर्चे की एक बार फिर कल दोपहर दो बजे बैठक होगी। जिसमें इस मसले पर और गहनता से चर्चा की जाएगी। मोर्चे को उम्मीद है कि सरकार की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया होगी।

आपको बता दें कि सरकार का प्रस्ताव गृहमंत्रालय की ओर से भेजा गया है। अभी तक सरकार किसानों के सवालों से बचती रही है लेकिन सरकार का यह नया रुख किसानों के लिए उम्मीद की नई किरण पैदा कर दिया है। दरअसल सरकार आंदोलन के दबाव में है और उसकी कोशिश है कि यूपी चुनाव से पहले किसानों को बॉर्डरों से चलता कर दिया जाए। इसी कड़ी में उसने समझौते के लिए पांच नाम मांगे थे और अब सरकार की तरफ से यह दूसरी पहल हुई है जिसमें उसने मसौदा प्रस्ताव भेजा है। 

जारीकर्ता –

बलबीर सिंह राजेवाल, डॉ दर्शन पाल, गुरनाम सिंह चढूनी, हन्नान मोल्ला, जगजीत सिंह डल्लेवाल, जोगिंदर सिंह उगराहां, शिवकुमार शर्मा (कक्का जी), युद्धवीर सिंह, योगेंद्र यादव

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles