Saturday, April 20, 2024

फैसले से संतुष्ट नहीं, पुनर्विचार की करेंगे अपील: जफरयाब जिलानी

नई दिल्ली। कांग्रेस ने अयोध्या पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के सम्मान की बात कही है। साथ ही उसका कहना है कि इससे बीजेपी के लिए मंदिर मुद्दे पर राजनीति के द्वार भी बंद हो गए हैं।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि कांग्रेस की वर्किंग कमेटी ने इस पर एक प्रस्ताव पारित किया है। जिसमें उसने कहा है कि पार्टी अयोध्या पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती है। इसके साथ ही उसने भारत के संविधान में स्थापित सर्वधर्म समभाव और भाईचारे के मूल्यों के मुताबिक सभी धर्मों और समुदायों के लोगों से अमन-चैन बनाए रखने की अपील की है। हालांकि इस मौके पर सुरजेवाला यह बताने से भी नहीं चूके कि जमीन का अधिग्रहण भी कांग्रेस ने ही किया था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण की पक्षधर है।

मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड के पैरोकार जफरयाब जिलानी ने कहा है कि हम फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। फैसले में कई तरह के अंतरविरोध हैं। 5 एकड़ जमीन हम लोगों के लिए कोई मायने नहीं रखती है। हम फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। हम इसका रिव्यू चाहेंगे।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि “माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले का सहदय सम्मान। देश का प्रत्येक मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च हमारा ही है। कुछ भी और कोई भी पराया नहीं है। सब अपने है। अब राजनीतिक दलों का ध्यान अच्छे स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अस्पताल बनाने एवं युवाओं को रोज़गार दिलाने पर होना चाहिए।“

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद SC की बेंच के पाँचों जजों ने एकमत से आज अपना निर्णय दिया। हम SC के फ़ैसले का स्वागत करते हैं। कई दशकों के विवाद पर आज SC ने निर्णय दिया। वर्षों पुराना विवाद आज ख़त्म हुआ। मेरी सभी लोगों से अपील है कि शांति एवं सौहार्द बनाए रखें ।“

वरिष्ठ पत्रकार अंबरीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा है कि फैसला से ज्यादा यह मध्यस्थता लगता है। आस्था को प्राथमिकता दी गयी है। पर विवाद खत्म करना चाहिए।

पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता शीबा असलम फहमी ने तंज के अंदाज में कहा है कि फैसला मंजूर है मी लार्ड।

चेतन चौहान के एक ट्वीट के मुताबिक मेट्रो में चलते एक आम मुस्लिम नागरिक ने कहा कि उन्हें अयोध्या में कुछ भी बनाने दीजिए। हम लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह अब वह भारत नहीं रहा। उनका कहना था कि उसकी आवाज में पीड़ा थी।

इसके साथ ही खबर यह भी आयी है कि फैसले के बाद कोर्ट परिसर में वकीलों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए।

निखिल नाम के एक शख्स का ट्विटर पर कहना था कि “एक मस्जिद ढहायी गयी थी। और एक मस्जिद बननी चाहिए। यही न्याय है। बाकी सब कुछ झूठ है।”

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।

Related Articles

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।