Saturday, April 20, 2024

गृहमंत्री शाह के साथ भी किसानों की बैठक बेनतीजा रही, आज की वार्ता पर संशय

नई दिल्ली। भारत बंद के बाद रात में गृहमंत्री अमित शाह और किसान नेताओं के बीच हुई बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकला। आनन-फानन में बुलाई गयी इस बैठक में कुल 13 नेता शामिल थे। पहले बैठक की जगह को लेकर भ्रम बना रहा उसके बाद यह पता चलने पर कि बैठक अमित शाह के घर पर हो रही है कुछ नेताओं ने वहां जाने से इंकार कर दिया। फिर पूसा स्थित आईसीएआर में आखिर बैठक तय हुई। यहां किसान नेताओं के साथ बातचीत में अमित शाह ने एक बार फिर वही कानून में कुछ संशोधनों का प्रस्ताव दिया जिसे किसानों ने खारिज कर दिया। उनका कहना था कि कानून रद्द करने से कम पर कोई समझौता नहीं। और सभी किसान नेता कानून को खत्म करने की अपनी मांग पर बने रहे।

हालांकि छठे चक्र की वार्ता आज होनी है लेकिन किसानों का कहना है कि वो उसमें भाग नहीं लेंगे और पहले सरकार के प्रस्तावों पर बातचीत के लिए बैठक करेंगे। आज केंद्रीय कैबिनेट की भी बैठक होनी है। किसान नेताओं का कहना था कि सरकार का संशोधन भेजने का प्रस्ताव बताता है कि वह कानून को रद्द करने के लिए तैयार नहीं है। तीन घंटे लंबी चली बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीपीएम नेता और आल इंडियान किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि “आज की बैठक में गृहमंत्री ने इस बात को साफ कर दिया कि सरकार कानून नहीं रद्द करेगी। उन्होंने बताया कल (आज) सरकार उन संशोधनों को लिखकर देगी जिसे वह करने के लिए तैयार है…..संशोधनों से कुछ नहीं होने वाला है हम पूरा कानून ही रद्द करवाना चाहते हैं। हम संशोधनों को स्वीकार ही नहीं करेंगे। हम चाहते हैं कि पूरा कानून रद्द हो”।

मोल्लाह ने कहा कि “कल (आज) हमारी सिंघु बॉर्डर पर बैठक होगी उसके बाद ही अगले चक्र की वार्ता के बारे में आपको कोई जानकारी दे पाएँगे”।  मोल्लाह ने कहा कि “एक और बैठक होने की कोई उम्मीद नहीं है। आज की बैठक में कुछ निकल कर नहीं आया…..हम कल की बैठक में भाग नहीं लेंगे। वो कल एक पत्र देंगे। लेकिन वो जो भी उसमें लिखकर देने के लिए तय किए हैं उसे हम स्वीकार नहीं करेंगे। फिर से बैठक का कोई सवाल ही नहीं है”।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मोल्लाह ने कहा कि “बैठक बेकार थी……हम लोगों ने एकमत से उन्हें बता दिया कि हम संशोधन नहीं चाहते हैं हम कानून को रद्द करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कानून रद्द करना संभव नहीं है। उसमें कठिनाई है। हमने कहा कि हम लोगों की कोई दूसरी मांग नहीं है।”

उन्होंने कहा कि “सभी किसान संगठनों के नेताओं की कल सिंघु बार्डर पर दोपहर में बैठक होगी। अगर सरकार केवल संशोधन के बारे में बात करेगी तो उस पर आगे बात करने का कोई फायदा नहीं है….रिश्ता खत्म हो जाएगा।”

हरियाणा भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के अध्यक्ष गुरुनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि “कल किसानों और सरकार के बीच कोई बैठक नहीं होगी”। उन्होंने कहा कि “सरकार कल अपने प्रस्ताव भेजेगी। हम उस पर बात करेंगे और फिर तय करेंगे कि एक और बैठक की जरूरत है भी या नहीं। बातचीत में आज कोई प्रगति नहीं हुई। सरकार ने संशोधन का प्रस्ताव दिया जिसे हम लोगों ने खारिज कर दिया”।

इसके पहले दिन में जब किसानों को शाह से बातचीत के बारे में पता चला तो उन्हें एक ही उत्तर जानना था हां या ना। पीटीआई के मुताबिक किसान नेता रुल्दू सिंह मानसा ने सिंघु बार्डर पर हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वहां कोई बीच का रास्ता नहीं है। हम गृहमंत्री के साथ बातचीत में केवल हां या ना का उत्तर चाहेंगे। शाह के साथ किसानों की यह पहली बैठक थी। रात 8 बजे से शुरू हुई यह बैठक तकरीबन 11 बजे तक चली। हालांकि बैठक को लेकर तमाम किसान नेताओं के बीच कुछ विवाद भी रहा।  

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।

Related Articles

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।