Saturday, April 20, 2024

इंदौर में मानवता हुई शर्मसार: मुस्लिम छात्राओं को हॉल के बाहर बैठकर परीक्षा देने के लिए होना पड़ा मजबूर

नई दिल्ली/इंदौर। इंदौर में मानवता और पूरे समाज को शर्मसार और कलंकित करने वाली घटना सामने आयी है। यहां के एक स्कूल में मुस्लिम बच्चियों को हाल के बाहर बैठ कर परीक्षा देने के लिए मजबूर किया गया है। घटना शहर के बंगाली स्कूल की है। जहां तमाम स्कूलों का सेंटर पड़ा था।

दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक दूसरे स्कूलों के परीक्षार्थियों को सीटें हॉल में एलॉट की गयी थीं लेकिन इस्लामिया करीमिया स्कूल (आईकेडीसी) से जुड़ी छात्राओं के साथ ऐसा नहीं किया गया। प्रशासन का कहना था कि ऐसा कोरोना वायरस के डर से किया गया था।

स्कूल के सेंटर सुपरिटेंडेंट का कहना था कि ऐसा एहतियात के तौर पर किया गया क्योंकि मुस्लिम छात्र रेड जोन से आते थे। सुपरिटेंडेंट की यह बात उस समय झूठी साबित हो गयी जब पता चला कि बहुत सारे हिंदू छात्र भी रेड जोन से आते हैं लेकिन उन्हें हॉल के भीतर जगह दी गयी थी। दैनिक जागरण ने उनके हाल के भीतर बैठने की भी पुष्टि की है।

यह बिल्कुल साफ-साफ धार्मिक भेदभाव का मामला है। और इसके लिए स्कूल का प्रशासन सीधे तौर पर जिम्मेदार है। और यह काम ऐसे समय में हुआ जब गर्मी अपने परवान पर है। किसी के लिए इस समय जब खुले में एक मिनट भी खड़ा हो पाना मुश्किल है तब उन छात्राओं को बरामदे के बाहर तीन-तीन घंटे तक बैठाए रखा गया। और ऊपर से उन्हें इस दौरान परीक्षा देने जैसा एक बेहद संवेदनशील और दिमागी काम करना था। परीक्षा कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं की थी। 

कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है। जिसमें उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मसूद भोपाल के सेंट्रल इलाके से विधायक हैं। बताया जा रहा है कि परीक्षा 9 जून को हुई थी।

पहले तो इस्लामिया करीमिया स्कूल के बच्चों को प्रशासन परीक्षा देने के लिए सेंटर के भीतर घुसने ही नहीं दे रहा था। लेकिन जब छात्रों और छात्राओं ने इसका विरोध किया तब बाहर बैठाकर उनकी परीक्षा ले ली गयी।

शिवराज चौहान को लिखे पत्र में मसूद ने कहा कि जहां सांप्रदायिक सौहार्द की बातें पढ़ायी और बतायी जानी चाहिए वहां छुआछूत और भेदभाव सिखाया जा रहा है। इस मामले में उन लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।

Related Articles

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।