Saturday, April 20, 2024

ऑक्सीजन को लेकर हर तरफ हाहाकार, कई अस्पताल नहीं भर्ती कर रहे हैं नये मरीज

ऑक्सीजन की किल्लत पूरे देश में जारी है। तमाम अस्पतालों में ऑक्सीजन की बेहद कमी है और इसके लिए हाहाकार मचा हुआा है। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के निदेशक ने जानकारी दी है कि अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत हुई है। ऑक्सीजन का स्टॉक दो घंटे से ज़्यादा का नहीं है। वैंटिलेटर और Bipap प्रभावी ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। ऑक्सीजन की तत्काल आवश्यकता है। 60 अन्य बीमार मरीजों की जान जोखिम में है।

इससे पहले कल रात आठ बजे भी सर गंगाराम अस्पताल के निदेशक ने ट्वीट करके ऑक्सीजन की अनुपलब्धता की बात कही थी। ट्वीट में लिखा था, रात 8 बजे हैं, स्टोर में ऑक्सीजन एक बजे तक परिधीय उपयोग के लिए और उच्च प्रवाह उपयोग के लिए 5 घंटे से कम का स्टॉक है। अस्पताल में उच्च प्रवाह ऑक्सीजन समर्थन पर 142 रोगियों के साथ 510 कोविड-19 रोगियों को भर्ती कराया गया है। हमें ऑक्सीजन की आपूर्ति की सख्त ज़रूरत है।

वहीं कल रात आकाश हेल्थ केयर के सीओओ डॉ. केए शाह ने मीडिया के सामने आकर कहा था, “यहां 233 कोविड मरीज भर्ती हुए, जिनमें से 75% पूरी तरह से ऑक्सीजन पर जीवित हैं। हमारे पास केवल 1-1.5 घंटे का ऑक्सीजन बचा है और सख्त ज़रूरत है। ऑक्सीजन आपूर्ति के साथ विभिन्न राज्यों से आने वाले टैंकरों को उनके राज्यों से आने की अनुमति नहीं है।”

वहीं दिल्ली के शांति मुकुंद अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हुई। एक मरीज के परिजन ने मीडिया को बताया कि डॉक्टर कह रहे हैं कि अगर सरकार समय पर ऑक्सीजन प्रदान करेगी तो हम मरीज का इलाज करेंगे, नहीं तो रोगी को छुट्टी दे देंगे।

कल रात ही नोएडा के कैलाश अस्पताल प्रबंधन ने कहा था कि उनके पास ऑक्सीजन का बहुत कम स्टॉक है, जो केवल कुछ और घंटों तक चलेगा। ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रितु बोहरा ने कहा, “हमारे पास गौतमबुद्ध नगर में चार अस्पताल हैं, सभी में संकट है। हमें बताया गया है कि हम अगले 36 घंटे के बाद आपूर्ति प्राप्त करेंगे। हमने मरीज भर्ती करने पर रोक लगा दी है।”

जबकि कल दिल्ली हाई कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने दिल्ली भर में ऑक्सीजन की आपूर्ति और आवंटन के बारे में नए निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि समय-समय पर जारी किए गए आवंटन आदेशों के अनुसार सभी स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों को आवंटन और ऑक्सीजन आपूर्ति को सख्ती से विनियमित किया जाएगा।

दिल्ली सरकार ने छतरपुर में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर को फिर से चालू करने के लिए गृह मंत्रालय (एमएचए) से चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ की मांग की थी, जिसे फिर से चालू किया जा रहा है। MHA ने सुविधा के संचालन के लिए ITBP को नोडल फोर्स के रूप में नामित किया है।

वहीं आईटीबीपी के डीजी एसएस देशवाल ने कहा, “जब भी दिल्ली सरकार तैयार होगी और हमें पूरा बुनियादी ढांचा प्रदान करेगी, हम तुरंत छतरपुर में सरदार पटेल कोविड केंद्र का संचालन शुरू करेंगे। गौरतलब है कि गृह मंत्रालय की ओर से भी कहा गया है कि सरदार पटेल कोविड केंद्र, दिल्ली के छतरपुर में 500 ऑक्सीजन वाले बेड के लिए पर्याप्त संख्या में चिकित्सा अधिकारी और पैरा मेडिकल स्टॉफ उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।

Related Articles

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।