Thursday, March 28, 2024

सुंदर मरांडी का शहादत दिवसः संस्कृतिकर्मियों ने सीआरपीएफ की बंदूकों को शांत कर दिया

झारखंड के गिरिडीह जिला के पीरटांड प्रखंड के खुखरा थानान्तर्गत चतरो गांव में 28 फरवरी 2020 को सांस्कृतिक संगठन ‘झारखंड एभेन’ के संस्थापक कामरेड सुंदर मरांडी का 5वां शहादत दिवस समारोह, शहीद मेला और करम पर्व को बहुत ही उत्साहपूर्वक और जोश-खरोश के साथ मनाया गया। इसका आयोजन शहीद सुंदर मरांडी स्मारक समिति (चतरो, गिरिडीह) के बैनर तले किया गया था।

कार्यक्रम में शामिल होने वालों में भय का माहौल पैदा करने के लिए कार्यक्रम स्थल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ की एक कंपनी (70-80 जवान) कार्यक्रम शुरू होने के तुरंत बाद ही तैनात कर दिए गए थे। वैसे तो कार्यक्रम के आयोजकों का कहना था कि कुछ दिन पहले से ही पूरे इलाके में थाना के दलालों के जरिये यह खबर प्रचारित कर दी गई थी कि इस बार के कार्यक्रम में कुछ नक्सली भी आने वाले हैं, इसलिए पुलिस इसमें शामिल होने वाले तमाम लोगों पर मुकदमा कर सकती है और कार्यक्रम स्थल से भी कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

इलाके में इस प्रकार के दुष्प्रचार हो जाने से कार्यक्रम में शुरुआत में काफी कम लोग शामिल थे, लेकिन जब कार्यक्रम अपने पूरे तेवर के साथ प्रारंभ हो गया और मांदल, नगाड़े और बांसुरी की तान पर संस्कृतिकर्मियों के साथ-साथ उपस्थित जन-समुदाय भी नृत्य करने लगे, तब आस-पास के गांवों के हजारों महिला, पुरुष, वृद्ध, बच्चे कार्यक्रम स्थल की ओर चल पड़े।

जिन गांवों तक लाउड-स्पीकर के माध्यम से आवाज नहीं पहुंच पा रही थी, वहां पर उनके रिश्तेदारों ने मोबाइल के माध्यम से सूचना दी, जिसका परिणाम यह निकला कि शाम होते-होते लगभग पांच हजार संथाल आदिवासी वहां जमा हो गए और सीआरपीएफ भी अंधेरा होने के पहले ही वहां से निकल गई।

कार्यक्रम में इलाके की 10 सांस्कृतिक टीमों ने हिस्सा लिया और रात के दो बजे तक सभी टीमों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद सभी टीमों को एक-एक जोड़ा करताल देकर सम्मानित किया गया। फिर सभी टीम के संस्कृतिकर्मी और वहां उपस्थित सभी लोग चार बजे सुबह तक सामूहिक नृत्य करते रहे और एक बार फिर गीत और नृत्य ने सीआरपीएफ की बंदूक को खामोश कर दिया।

आयोजकों ने बाद में बताया कि बाहर गांव घुसने के रास्ते पर ही सीआरपीएफ की एक कंपनी तैनात हो जाने के कारण लोगों में डर व्याप्त हो गया था। हर साल शहादत दिवस पर इसी तरह से सीआरपीएफ आती है। पिछले साल तो सीआरपीएफ की कई टुकड़ियां कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ जंगलों में तैनात थीं, एक टुकड़ी तो कार्यक्रम का वीडियो भी बना रही थी और तस्वीरें भी ले रही थी। मालूम हो कि कार्यक्रम स्थल (चतरो, गिरिडीह) पारसनाथ पहाड़ की तराई में स्थित है, इसलिए इस गांव के ग्रामीणों का सीआरपीएफ से रोज-ब-रोज पाला पड़ता ही रहता है।

इस गांव के कई महिला-पुरुषों पर माओवादी होने का मुकदमा दर्ज है। दर्जनों ग्रामीण माओवादी होने के आरोप में जेल गए हैं, जिसमें कई जमानत पर छूटे हैं, तो कई अभी भी जेल में बंद हैं। इस गांव में पुलिस का आना 70 के दशक से ही प्रारंभ हो चुका था, जब से इस इलाके में तत्कालीन माओइस्ट कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी) ने अपनी पैठ बनानी शुरू की थी।

इसी गांव में एक बहुत ही गरीब संथाल आदिवासी परिवार में कामरेड सुंदर मरांडी का जन्म 08 मई 1965 को हुआ था। उन्होंने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर 30-31 अक्टूबर 1989 ई. में सांस्कृतिक संगठन ‘झारखंड एभेन’ का निर्माण किया था, जिसमें से एक सदस्य अभी भी सांस्कृकित रूप से इलाके में सक्रिय हैं, क्योंकि कुछ साल पहले ही झारखंड सरकार ने ‘झारखंड एभेन’ को भाकपा (माओवादी) का सांस्कृतिक संगठन बताकर उसे प्रतिबंधित कर दिया है।

इसलिए ‘झारखंड एभेन’ के तमाम संस्कृतिकर्मी वर्तमान समय में पुलिस से छिपकर ग्रामीणों के बीच गीत, नृत्य और नाटक के जरिए जनवादी संस्कृति के साथ-साथ डायन-बिसाही, दहेज प्रथा, नशा, सोखा-ओझा, अंधविश्वास के खिलाफ, महिला अधिकार और आदिवासियों के परंपरागत सभ्यता-संस्कृति और जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए जनवादी चेतना का प्रचार-प्रसार करते हैं।

‘झारखंड एभेन’ के अगुवा होने और एक शानदार गायक, बांसुरीवादक, गीत रचयिता व कई भाषाओं (खोरठा, संथाली, हिन्दी, बांग्ला, मुंडारी, हो) में गीत गाने के कारण कामरेड सुंदर मरांडी उत्तरी छोटानागपुर के ग्रामीण इलाके के हरेक गांवों में एक जाना-पहचाना नाम हो गए थे। ये सिर्फ अपनी कला का गांवों में ही प्रदर्शन नहीं करते थे, बल्कि जब भी मौका मिला, उन्होंने केरल, कलकत्ता, दिल्ली, बनारस और हैदराबाद जैसे शहरों में भी जाकर झारखंड के गीत गाए। 21 मई 2014 को जंगल के रास्ते अपने गांव से दूसरे गांव जाने के क्रम में पुलिस ने इन्हें माओवादी नेता होने का आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया और इनका काफी शारीरिक और मानसिक टॉर्चर किया था।

जमानत पर जेल से छूटने के बाद भी पुलिस के बर्बर उत्पीड़न से उन्हें सर दर्द और पीठ दर्द का कभी न छूटने वाला रोग दे गया था। इस कारण ही 27 फरवरी 2015 को रात के 11 बजे रांची के रिम्स अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। 28 फरवरी 2015 को उनके गांव चतरो में ही इन्हें दफनाया गया था। उसके बाद से ही हर साल 28 फरवरी को उनका शहादत दिवस समारोह, शहीद मेला और करम पर्व एक साथ ही मनाया जाता है।

प्रत्येक साल की तरह इस साल भी इनके गांव में प्रवेश के दोनों रास्तों पर तोरणद्वार बनाया गया था, जिस पर एक बैनर लगा हुआ था, जिसके दोनों तरफ कामरेड सुंदर मरांडी की मुस्कुराती हुई तस्वीर लगी हुई थी और उस पर लिखा हुआ था ‘सुंदर मरांडी की शहादत समारोह एवं मोरा करम पर्व में स्मारक समिति आप तमामों का हार्दिक अभिनंदन करता है’। स्मारक स्थल को कागज के पताके से सजाया गया गया था और उसके ठीक बगल में ही एक भव्य मंच बनाया गया था। मंच के सामने मैदान को भी कागज के पताके से बहुत ही अच्छी तरह से सजाया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत कामरेड सुंदर मरांडी के घर से निकले जुलुस से हुई, जिसमें सबसे आगे ‘शहीद सुंदर मरांडी स्मारक समिति’ की सांस्कृतिक टीम नृत्य करते और गीत गाते हुए चल रही थी और उसके पीछे चल रहे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए कई जगहों की जनता थी। जुलूस के स्मारक स्थल पर पहुंचने के बाद कामरेड सुंदर मरांडी के स्मारक पर बारी-बारी से सभी लोगों ने ‘झारखंड एभेन के संस्थापक कामरेड सुंदर मरांडी अमर रहे‘ ‘कामरेड सुंदर मरांडी को लाल सलाम’ ‘कामरेड सुंदर दा को हूल जोहार’ जैसे गरजते नारों के बीच माल्यार्पण किया। इसकी शुरुआत की उनकी पत्नी और दोनों बेटों ने। उसके बाद दो शहीद गीत (एक संथाली और एक हिंदी) गाए गए। उसके बाद सभी लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

मंच पर अतिथियों को बुलाने के बाद फिर सुंदर मरांडी रचित दो गीत गाए गए। पहला गीत था, ‘हमर झारखंड रे भइया, सबसे सुंदर रे, आके देखो रे, हम मेहनतकश दिल वाले आदिवासी रे, हम झारखंडी रे, हम आदिवासी रे…’ और दूसरा गीत ‘शोषण जुलुम बढ़े लागल मजदूर-किसान जागे, छात्र-नौजवान-बुद्धिजीवी जागे…।’

मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत कामरेड सुंदर मरांडी के सहयोगी और शहीद सुंदर मरांडी स्मारक समिति के अध्यक्ष भैया मुर्मू के स्वागत भाषण से हुई। उद्घाटन वक्तव्य स्वतंत्र पत्रकार रूपेश कुमार सिंह ने दिया। मुख्य अतिथि झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष बच्चा सिंह रहे। वक्ताओं में मेहनतकश महिला संघर्ष समिति की सुमित्रा देवी, झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के बोकारो थर्मल शाखा सचिव रज्जाक अंसारी, कई गांवों के मांझी हड़ाम (ग्राम प्रधान), पराणीक, जोग मांझी और कई संस्कृतिककर्मी आदि रहे।

वक्ताओं ने कामरेड सुंदर मरांडी के जीवन और व्यवहार के बारे में विस्तार से बातें रखी। साथ ही एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बारे में, दिल्ली में आरएसएस और भाजपा के नेतृत्व में किए जा रहे अल्पसंख्यकों पर हमले के बारे में एवं जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए उठ खड़े होने का आह्वान भी सभी वक्ताओं ने किया।

इस कार्यक्रम में सभी ने एक स्वर में कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शहीद कामरेड सुंदर मरांडी द्वारा गठित सांस्कृतिक संगठन ‘झारखंड एभेन’ पर से प्रतिबंध हटाना चाहिए, क्योंकि प्रत्येक वर्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता भी कामरेड सुंदर मरांडी के शहादत समारोह में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते रहे हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ‘झारखंड एभेन’ साम्राज्यवादी-पूंजीवादी संस्कृति के खिलाफ जनवादी संस्कृति का प्रचार-प्रसार करते हैं और एक शोषणहीन समाज निर्माण के लिए ग्रामीणों को अपने गीत, नृत्य और नाटक के जरिए गोलबंद करते हैं।

(लेखक स्वंतत्र पत्रकार हैं।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles