Friday, March 29, 2024

आज़मगढ़ में प्रतिबंधित पशुओं के शवों की बरामदगी बड़ी सांप्रदायिक साजिश की तरफ इशारा, रिहाई मंच ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

लखनऊ। रिहाई मंच ने आज़मगढ़ में प्रतिबंधित पशुओं के शवों की अचानक बरामदगी को साजिश कहते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

रिहाई मंच के महासचिव राजीव यादव ने कहा कि जिला आज़मगढ़ की अलग-अलग नहरों में प्रतिबंधित पशुओं के शवों के पाए जाने की सूचनाएं मीडिया-सोशल मीडिया में आ रही हैं। एक साथ अलग-अलग स्थानों पर लगभग एक जैसी संख्या में शव पाए जाने से साज़िश की आशंका को बल मिलता है।

उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में शवों की बरामदगी यह भी सवाल पैदा करती है कि क्या इतनी संख्या में शव नहर के बहाव में एक साथ बह सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा तो नहीं कि कहीं से लाकर एक साथ साजिशन डाला गया हो।

मंच ने कहा कि पांच अगस्त 2020 को थाना मेंहनगर और छह अगस्त को सरायमीर के शेरवां की नहर से दर्जनों प्रतिबंधित पशुओं के शव मिलने की सूचना मीडिया माध्यमों से आई।

आज़मगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष को इस विषय में अधिक जानकारी है, क्योंकि उन्होंने कहा है कि थाना मेंहनगर में 100 और निज़ामाबाद के फरिहां में भी 100 शव मिले हैं। घटना की तह तक पहुंचने में उनकी जानकारी मदगार होगी, इसलिए उनको जांच के दायरे में लिया जाए। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि पहले दर्जनों का आंकड़ा आया फिर भाजपा जिलाध्यक्ष ने 100-100 की संख्या की बात कही।

मंच ने कहा कि मामले पर शासन-प्रशासन गंभीरता से संज्ञान ले, क्योंकि ऐसे ही एक मामले में बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या हो गई है, जिसका आरोप भाजयुमो, बजरंगदल, हिन्दू युवा वाहिनी के नेताओं पर लगा है।

राजीव यादव ने कहा कि प्रदेश में साम्प्रदयिक हिंसा की साजिश की नीयत के तहत गोवंश के मामले सामने आ चुके हैं। गोंडा में दीक्षित बंधु राम सेवक दीक्षित और मंगल दीक्षित ने रात में बारह बजे गांव के गणेश प्रसाद का बछड़ा काटकर सांप्रदायिक दंगा कराने की साजिश की थी। गांव के ही एक हिंदू ने उनकी पुलिस में शिकायत की और दीक्षित बंधु मौके पर ही बछड़े और वध के उपकरणों के साथ गिरफ्तार हो गए।

इसी तरह बुलंदशहर में तबलीगी इज्तेमा के अवसर पर साम्प्रदायिक साजिश के तहत प्रतिबंधित पशुओं के शवों को लेकर हिंदुत्वादी संगठन निकल पड़े। इस घटना की भनक पुलिस को लग गई। जब इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने कार्रवाई करनी चाही, तो इन्हीं संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उनकी हत्या कर दी।

मंच महासचिव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। आज़मगढ़ समेत कई जनपदों में कोरोना पॉज़िटिव रोगियों के लापता हो जाने की खबरें हैं। अस्पतालों में जगह की कमी के कारण संक्रमितों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। किसान, मज़दूर, गरीब बेरोज़गारी का शिकार हैं। ऐसे में यह जनता का ध्यान मूल मुद्दों से हटाने का प्रयास भी हो सकता है। रिहाई मंच ने मांग की कि पूरे प्रकरण की पारदर्शी जांच करवा कर दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाए।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles