Thursday, April 25, 2024

क्या सुप्रीम कोर्ट का आदेश तय करेगा बंगाल की सियासत!

क्या सुप्रीम कोर्ट का 17 दिसंबर को आने वाला आदेश बंगाल की चुनावी सियासत को तय करेगा! क्या बंगाल का राजनीतिक मैदान के सभी खिलाड़ी फाइनल मैच से पहले सेमिफाइनल मैच खेलने को तैयार हैं! कोलकाता नगर निगम यानी केएमसी में बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर बिठाए जाने के खिलाफ भाजपा नेता शरद कुमार सिंह ने एसएलपी दायर रखी है।

सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिसंबर को हुई सुनवाई में राज्य सरकार से सवाल किया था कि वह केएमसी का चुनाव कब कराना चाहती है। राज्य सरकार की तरफ से कहा गया था कि अभी राज्य चुनाव आयोग से आउटपुट नहीं मिल पाया है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसंबर की तारीख तय करते हुए कहा कि या तो आप अपना जवाब दें या फिर हम फैसला सुना देंगे। इसमें निष्पक्ष एडमिनिस्ट्रेटर की नियुक्ति भी हो सकती है।

बस यहीं आ कर पेंच उलझ जाता है, क्योंकि केएमसी एक्ट में एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किए जाने का कोई प्रावधान नहीं है। हाई कोर्ट ने भी यथाशीघ्र चुनाव कराने का सुझाव देते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत इस नियुक्ति को वैध ठहराया था। लिहाजा यह कयास लगाया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव कराए जाने का आदेश दे सकता है। बस यहीं आकर चुनावी राजनीति मुश्किल के डोर में उलझ जा रही है। केएमसी में 141 वार्ड है और कमोबेश सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव के फाइनल से पहले इस सेमिफाइनल से बचना चाहते हैं, क्योंकि जिस राजनीतिक दल को केएमसी चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ेगा उसका विधानसभा के लिए बनाया गया चुनावी टेंपो आसमान से उतर कर जमीन पर आ जाएगा।

इसके बाद वे शहरी और ग्रामीण का फलसफा बताना शुरू करेंगे, लेकिन हकीकत तो हकीकत है, इसीलिए भाजपा भी चुनाव से बचना चाहती है। अब रही सत्तारूढ़ दल की बात तो 10 साल से लगातार बोर्ड में रहने के बाद अगर इस बार चुनाव में अपना वोट नहीं बना पाते हैं तो उनके लिए विधानसभा चुनाव का सामना करना मुश्किल हो जाएगा। भाजपा की ख्वाहिश है कि पूर्व मेयर और बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर चेयर पर्सन फरहाद हकीम को हटा दिया जाए। सत्तारूढ़ दल की ख्वाहिश है कि वे बने रहें और चुनाव का सामना नहीं करना पड़े। पर यहां मुश्किल यह है कि सिर्फ केएमसी ही नहीं राज्य के कई और नगर निगम और नगर पालिकाओं में चुनाव कराने पड़ेंगे। इसीलिए इतना बड़ा सेमिफाइनल खेलने का जोखिम कोई उठाना नहीं चाहता है।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

AICCTU ने ऐप कर्मियों की मांगों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन।

दिल्ली के लाखों ऐप कर्मचारी विषम परिस्थितियों और मनमानी छटनी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कम प्रति ऑर्डर रेट, अपर्याप्त इंसेंटिव्स, और लंबे कार्य समय के खिलाफ दिल्ली भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ऐप कर्मचारी एकता यूनियन ने बेहतर शर्तों और सुरक्षा की मांग करते हुए श्रमायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया।

ग्राउंड रिपोर्ट: पुंछ में केसर उत्पादन की संभावनाएं बढ़ीं

जम्मू के पुंछ जिले में किसान एजाज़ अहमद पांच वर्षों से केसर की सफल खेती कर रहे हैं, जिसे जम्मू विश्वविद्यालय ने समर्थन दिया है। सरकार से फसल सुरक्षा की मांग करते हुए, अहमद पुंछ को प्रमुख केसर उत्पादन केंद्र बनाना चाहते हैं, जबकि महिला किसानों ने भी केसर उत्पादन में रुचि दिखाई है।

ग्राउंड रिपोर्ट: बढ़ने लगी है सरकारी योजनाओं तक वंचित समुदाय की पहुंच

राजस्थान के लोयरा गांव में शिक्षा के प्रसार से सामाजिक, शैक्षिक जागरूकता बढ़ी है। अधिक नागरिक अब सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं और अनुसूचित जनजाति के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यह प्रगति ग्रामीण आर्थिक कमजोरी के बावजूद हुई है, कुछ परिवार अभी भी सहायता से वंचित हैं।

Related Articles

AICCTU ने ऐप कर्मियों की मांगों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन।

दिल्ली के लाखों ऐप कर्मचारी विषम परिस्थितियों और मनमानी छटनी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कम प्रति ऑर्डर रेट, अपर्याप्त इंसेंटिव्स, और लंबे कार्य समय के खिलाफ दिल्ली भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ऐप कर्मचारी एकता यूनियन ने बेहतर शर्तों और सुरक्षा की मांग करते हुए श्रमायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया।

ग्राउंड रिपोर्ट: पुंछ में केसर उत्पादन की संभावनाएं बढ़ीं

जम्मू के पुंछ जिले में किसान एजाज़ अहमद पांच वर्षों से केसर की सफल खेती कर रहे हैं, जिसे जम्मू विश्वविद्यालय ने समर्थन दिया है। सरकार से फसल सुरक्षा की मांग करते हुए, अहमद पुंछ को प्रमुख केसर उत्पादन केंद्र बनाना चाहते हैं, जबकि महिला किसानों ने भी केसर उत्पादन में रुचि दिखाई है।

ग्राउंड रिपोर्ट: बढ़ने लगी है सरकारी योजनाओं तक वंचित समुदाय की पहुंच

राजस्थान के लोयरा गांव में शिक्षा के प्रसार से सामाजिक, शैक्षिक जागरूकता बढ़ी है। अधिक नागरिक अब सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं और अनुसूचित जनजाति के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यह प्रगति ग्रामीण आर्थिक कमजोरी के बावजूद हुई है, कुछ परिवार अभी भी सहायता से वंचित हैं।