Thursday, March 28, 2024

ब्राजीली राष्ट्रपति पर कोविड का शिकंजा! आयोग ने ठहराया 6 लाख मौतों के लिए बोलसेनारो को जिम्मेदार

ब्राजील के एक सीनेटर ने औपचारिक रूप से एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें राष्ट्रपति जायर बोलसेनारो को कोविड-19 महामारी के प्रबंधन में लापरवाही और नाकामी के लिए आपराधिक आरोप लगाए जाने की सिफारिश की गयी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्राजील में कोविड के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या पूरे विश्व में दूसरे नंबर पर है। ब्राजील की सीनेट समिति ने औपचारिक रूप से एक रिपोर्ट को मंजूरी दे दी जिसमें अभियोजकों को बोलसेनारो पर चार्लोटिज्म को उकसाने और अपराध के लिए उकसाने, सार्वजनिक धन के दुरुपयोग और मानवता के ख़िलाफ़ अपराधों के लिए मुक़दमा चलाने के लिए कहा गया है।

कोविड महामारी के लिए सरकार की दयनीय प्रतिक्रिया के लिए बोलसेनारो को “आपराधिक रूप से जिम्मेदार” मानते हुए, जिसने अब तक 6,06,000 से अधिक ब्राजीलियाई लोगों को मार डाला है, 11-सदस्यीय सीनेट पैनल ने 79 व्यक्तियों और दो कंपनियों को चार्ज करने की अपनी सिफारिशों को सात मतों से अनुमोदित किया है।

दक्षिणपंथी ब्राजीली राष्ट्रपति जेयर बोलसेनारो की सरकार द्वारा COVID-19 महामारी से निपटने के लिए छह महीने की नॉन-स्टॉप जांच मंगलवार को पूरी हो गई। जांच पूरी करने की पूर्व संध्या पर एक संसदीय जांच आयोग (CPI) ने मंगलवार रात अपनी रिपोर्ट को मंजूरी दे दी, जिसमें ब्राजील के राष्ट्रपति को 10 गंभीर अपराधों के लिए दोषी ठहराया गया था। जिसमें मानवता के ख़िलाफ़ अपराध शामिल है। 24 विभिन्न अपराधों के साथ भारत बायोटेक के कोवैक्सीन की ख़रीद के अनुबंध से जुड़ा हुआ एक मामला है।

मंगलवार की सुबह, संसदीय जांच आयोग ने सत्र की शुरुआत से ठीक पहले, सीनेटर कैलहेरोस ने बोलसेनारो को “सीरियल किलर” कहते हुये ब्राजील में अनियंत्रित महामारी के लिए उन्हें दोषी ठहराया। सीनेटर कैलहेरोस ने कहा- “यह (जिम्मेदारी) मुख्य रूप से इस राष्ट्रपति, इस सीरियल किलर की है, जिसने मौत के लिये मजबूर किया है और जो कुछ भी उसने पहले किया है उसे दोहराना जारी रखता है ।”

सीनेटर रेनान कैलहिरोस की रिपोर्ट महामारी के प्रबंधन के लिए सरकार के कदमों की जांच करने वाली समिति द्वारा छह महीने में तैयार की गयी है और इसे बुधवार को सीनेट की इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली पर उपलब्ध कराया गया।

पहले हत्या और नरसंहार का आरोप लगाया गया था

पहले के एक मसौदे में राष्ट्रपति पर हत्या और नरसंहार का आरोप लगाने का आह्वान किया गया था, लेकिन पिछले हफ्ते उनके पेश होने से पहले इसे हटा दिया गया था। समिति के कुछ सदस्यों ने इस तरह के आरोपों का विरोध किया, जबकि अन्य को डर था कि बमबारी के दावे रिपोर्ट की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
मंगलवार को, सीनेट कमेटी ऑन इंक्वायरी की अंतिम सुनवाई ब्राजील में कोविड पीड़ितों के लिए मौन रखने के साथ समाप्त हुई।

आपराधिक मुक़दमे का सामना कर सकते हैं दक्षिणपंथी राष्ट्रपति

मंगलवार को सीनेट में दिन भर के विचार-विमर्श के बाद, जिसके दौरान विपक्षी सांसदों ने सरकार को राजनैतिक तौर पर आड़े हाथों लिया, आयोग ने उस रिपोर्ट पर अपनी स्वीकृति की मुहर लगा दी, जिसने देश के इतिहास में पहली बार एक सेवारत राष्ट्रपति को गंभीर अपराधों के लिए दोषी ठहराया है। पैनल बुधवार को अभियोजक जनरल, ऑगस्टो अरास को अपनी रिपोर्ट सौंप दिया। जांच के अध्यक्ष, सीनेटर उमर अजीज ने कहा कि उन्होंने बुधवार सुबह अभियोजक जनरल को सिफारिश किया है। वहीं अरास के कार्यालय ने कहा है कि वह रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे।

चूंकि अरास बोलसेनारो के खिलाफ कार्रवाई के लिए संसदीय जांच आयोग के अनुरोध को स्वीकार नहीं कर सकता है, आयोग के सदस्य सुप्रीम कोर्ट को स्थानांतरित करने की योजना पर काम कर रहे हैं, गौरतलब है कि ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने मार्च में जांच का आदेश दिया था। संसदीय जांच दल के संवाददाता, सीनेटर रेनान काल्हीरोस ने भी ब्राजील के राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ मानवता के ख़िलाफ़ अपराधों के आरोपों को देखने के लिए रिपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय को भेजने की योजना बनाई है।

पिछले बुधवार को चैंबर में रखी गई उनकी रिपोर्ट को आसानी से स्वीकृत होने की उम्मीद थी क्योंकि विपक्षी सीनेटरों ने पैनल में बहुमत हासिल कर लिया था।

बोलसेनारो ने रिपोर्ट को अपने ख़िलाफ़ राजनीतिक हथियार बताया

संसदीय जांच आयोग द्वारा 10 मामलों में अभियोग लगाने के बाद, बोलसेनारो ने अपने रवैये में थोड़ा पछतावा या बदलाव दिखाया है। राष्ट्रपति ने आरोपों का खंडन करते हुए कोई भी गलत काम करने से इनकार करते हुये बार-बार आरोप लगाया है कि यह जांच उनके ख़िलाफ़ एक राजनीतिक औजार है जिसका मकसद उनका नुकसान करना है।

वहीं राष्ट्रपति के पुत्रों में से एक, सीनेटर फ्लेवियो बोलसेनारो ने रिपोर्ट को कानूनी रूप से कमजोर और राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “जांच समिति के कुछ सीनेटरों का लक्ष्य राष्ट्रपति को यथासंभव नुकसान पहुंचाना है।”

गौरतलब है कि संसदीय जांच आयोग की रिपोर्ट के अंतिम संस्करण में, पैनल ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बोलसेनारो को हटाने के अनुरोध को शामिल किया और अनुमोदित किया। अनुरोध अब फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को भेजा जाएगा, जिन्होंने बोलसेनारो के वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।

टेक फर्मों द्वारा प्रतिबंध – अभी तक निश्चित रूप से – बोलसेनारो के लिए विनाशकारी हो सकता है, जिसकी पूरी राजनीति और अभियान सोशल मीडिया पर चलता है। अगले साल एक बेहद कठिन चुनाव का सामना करते हुए, बोलसेनारो धीरे-धीरे ब्राजील और अमेरिका में दूर-दराज़ भीड़ से भरे वेब प्लेटफॉर्म पर जा रहे हैं, जहां पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी खुद की सोशल मीडिया फर्म शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

वहीं दक्षिणपंथी राष्ट्रपति ने किसी भी गलत काम से इंकार किया है, और अधिकांश आरोपों का फैसला बोलसेनारो द्वारा नियुक्त अभियोजक जनरल ऑगस्टो अरास द्वारा किया गया बताया है, जिन्हें व्यापक रूप से उनके रक्षक के रूप में देखा जाता है। बता दें कि मानवता के ख़िलाफ़ अपराधों के आरोपों को अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय में आगे बढ़ाने की आवश्यकता होगी।

कोविड महामारी और जेयर बोलसेनारो

कोविड महामारी की शुरुआत के बाद से, बोलसेनारो ने वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से स्थानीय नेताओं की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था को चलायमान रखने की ज़रूरत है ताकि गरीबों को और अधिक नुकसान न हो। उन्होंने व्यापक परीक्षण के बाद मलेरिया-रोधी दवा पर जोर दिया, यह दिखाया कि यह COVID-19के ख़िलाफ़ प्रभावी नहीं थी, खुद वह बिना मास्क पहने भीड़ इकट्ठा करने और वैक्सीन के बारे में लोगों में संदेह पैदा करने में लगे रहे।
इतना ही नहीं पिछले हफ्ते एक सोशल मीडिया लाइव में बोलसेनारो ने झूठा दावा किया कि COVID-19 वैक्सीन एचआईवी संक्रमण का कारण बन सकती है।

महामारी के दौरान जेयर बोलसेनारो ने यह कहकर अपने अपराधों का बचाव करते रहे कि वह उन कुछ विश्व नेताओं में से एक हैं जो राजनीतिक शुद्धता और स्वास्थ्य के लिए वैश्विक सिफारिशों को अस्वीकार करने के लिए पर्याप्त बहादुर हैं, और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।
संसदीय जांच आयोग की रिपोर्ट के लेखक, सीनेटर रेनान काल्हेरोस ने पिछले सप्ताह लगभग 1,200 पृष्ठों का एक दस्तावेज प्रस्तुत किया। इसने कहा कि मलेरिया रोधी दवा

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के साथ उपचार पर जोर देते हुए, “व्यावहारिक रूप से महामारी से लड़ने के लिए एकमात्र सरकारी नीति, जायर बोलसेनारो ब्राजील में COVID-19 के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।” “और इसके परिणामस्वरूप,”वह प्रमुख व्यक्ति के तौर पर जिम्मेदार हैं। महामारी के दौरान संघीय सरकार द्वारा भारी गलतियां की गई।”

तथाकथित G7 समूह के सीनेटरों में समिति के सदस्य, जो बोलसेनारो के आधार से नहीं हैं, काल्हेरोस रिपोर्ट में किए गए अधिकांश बिंदुओं पर सहमत हैं। पाठ में अंतिम समायोजन करने के लिए वे सोमवार को मिले थे।

परिवर्तनों में 13 अतिरिक्त लोगों के लिए अनुशंसित शुल्क शामिल हैं, जिनमें से अधिकांश स्वास्थ्य मंत्रालय के वर्तमान या पूर्व कर्मचारी हैं, साथ ही साथ अमेज़ॅनस राज्य के गवर्नर भी हैं। अंतिम रिपोर्ट में दो कंपनियों और कुल 78 व्यक्तियों के ख़िलाफ़ आरोपों की सिफारिश की गई है, जिसमें बोलसेनारो, प्रशासन के अधिकारी, दर्जनों सहयोगी और राष्ट्रपति के तीन बेटे, जो राजनेता हैं।
इसमें पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर बोलसेनारो के लाइव प्रसारण के बाद कथित रूप से झूठी खबरें फैलाने के लिए एक अतिरिक्त उल्लंघन शामिल है, यह झूठा दावा करते हुए कि यूके में वैक्सीन की दो खुराक प्राप्त करने वाले लोग उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। एड्स अधिक तेजी से विकसित हो रहा है।

रिपोर्ट में “जिम्मेदारों के अपराध”की दोहरी गणना के लिए सिफारिशें भी शामिल हैं, जो अभियोग का आधार हैं। वर्तमान में विधायिका लीरा के अनुसार 120 से अधिक महाभियोग याचिकाओं पर विचार कर रही है।

जनाक्रोश में अपना सिर बचाने के लिये मंत्रिमंडल में किया था भारी फेरबदल

कोविड महामारी में घोर नाकामी और 6 लाख लोगों की बलि चढ़ाने के बाद मॉर्च 2021 में ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसेनारो ने विदेश मंत्री को बदलने के भारी दबाव के बीच मंत्रिमंडल में फेरबदल किया था। राष्ट्रपति ने पहले विदेश मंत्री एर्नेस्टो अरॉजो को पद से हटाया और तीन अन्य मंत्रियों को चीफ ऑफ स्टाफ, रक्षा मंत्री और अटॉर्नी जनरल के नए पद सौंपे थे। उन्होंने ट्विटर पर बताया था कि उन्होंने नए न्याय एवं जन सुरक्षा मंत्री तथा सरकारी सचिव को नियुक्त करने का फैसला किया है।

हालांकि तब भी उन्होंने फेरबदल के लिए कोई वजह नहीं बताई थी। इससे पहले राष्ट्रपति बोलसेनारो ने स्वास्थ्य मंत्री को बदला था जो देश में कोविड-19 से 3,14,000 लोगों की मौत होने के बाद आलोचना के घेरे में आए थे। पूर्व स्वास्थ्यमंत्री अरॉजो तब आलोचनाओं के शिकार बने, जब उनके प्रतिद्वंद्वियों ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस रोधी टीका तेजी से हासिल करने के प्रयासों को बाधित किया है। अरॉजो का स्थान कार्लोस फ्रांका को दे दिया गया ता जो एक राजनयिक और बोलसोनारो के सलाहकार थे।

भारतीय वैक्सी ‘कोवैक्सीन’ की ख़रीद में घोटाले का आरोप

इससे पहले जून 2021 में ब्राजील में भारतीय वैक्सीन को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी, जब ब्राजीली राष्ट्रपति जायर बोलसेनारो कोरोना वैक्सीन ख़रीद में घोटाले के आरोपों में फंस गए थे। लोकल मीडिया G1वेबसाइट की रिपोर्ट में कहा गया कि ब्राजील के सुप्रीम फेडरल कोर्ट ने भारत की कोवैक्सीन की ख़रीद में ज्यादा कीमत चुकाने पर राष्ट्रपति की जांच को मंजूरी दे दी है।

जबकि इससे एक हफ्ते पहले एस्टाडो डी साओ पाउलो अखबार ने बताया था कि ब्राजील की सरकार ने इस वैक्सीन के 2 करोड़ डोज के लिए एक समझौते पर दस्तखत किए हैं। एक डोज के लिए 15 डॉलर (1,117 रु.) कीमत तय की गई थी। दिल्ली में ब्राजील के दूतावास के एक सीक्रेट मैसेज में बताया गया कि एक खुराक की सही कीमत 100 रुपए ($1.34) थी। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने पूरे मामले की जांच की मांग की थी।

वेबसाइट के अनुसार, जस्टिस रोजा वेबर ने अटॉर्नी जनरल ऑफिस की गुजारिश पर सहमति जताते हुए 90 दिनों के लिए जांच के लिए सहमति दी थी। बोलसेनारो को कथित तौर पर कई महीने पहले इस मामले के बारे में बताया गया था। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि राष्ट्रपति इस बारे में कुछ कर रहे थे या नहीं।

बवाल होने के बाद ब्राजील की सरकार ने कोवैक्सीन के 2 करोड़ डोज ख़रीदने का करार अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया था। यह सौदा 32.4 करोड़ डॉलर का था।

भ्रष्टाचार के आरोपों पर तब भारत के हैदराबाद की दवा निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने कहा था कि हमने समझौते, अप्रूवल और सप्लाई के लिए ब्राजील में उन्हीं नियमों का पालन किया, जिनका दूसरे देशों में किया गया है। ब्राजील सरकार ने अब तक कोई एडवांस नहीं दिया है। भारत बायोटेक ने दूसरे देशों को सरकारी सप्लाई के लिए कोवैक्सीन की कीमत 1,115-1,487 रुपए प्रति डोज के बीच रखी है।

दरअसल इस विषय पर संदेह उस वक्त पैदा हुआ जब 45 मिलियन डॉलर का एक चालान सामने आया जो कि सिंगापुर द्वारा भेजा उन भारतीय कोविड-19 वैक्सीन के लिए भेजा गया था। भारत बायोटेक के कोवैक्सीन की 30 लाख खुराक के भुगतान का अनुरोध 18 मार्च को ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय में चिकित्सा आयात के प्रमुख लुइस रिकार्डो मिरांडा की टेबल पर आया। मिरांडा के अनुसार उन्हें इसमें कई खामियां दिखाई दे रही थीं। तब उन्होंने एक सीनेट पैनल के सामने गवाही दी थी, जोकि सरकार द्वारा महामारी से निपटने की जांच कर रहा था।

यह कुछ अजीब मालूम पड़ रहा था कि ब्राजील सिर्फ़ कोवैक्सीन ख़रीद रहा था, जिसे WHO की अप्रूवल अभी तक नहीं मिल सकी है। और राष्ट्रपति जायर बोलसेनारो ने कोविड-19 पर विशेषज्ञों की सलाह की धज्जियां उड़ाते हुए सस्ते और अधिक प्रभावी टीकों के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। मिरांडा को जो बात परेशान कर रही थी वह थी कोवैक्सीन का ब्राजील के साथ 300 मिलियन डॉलर का अनुबंध, जिसमें उस कंपनी का जिक्र नहीं था जिसने चालान भेजा था। यह चालान मेडिसन बायोटेक द्वारा भेजा गया था जोकि एक शेल कंपनी मालूम पड़ रही थी।

हालांकि जिस टीके के अनुबंध पर यह बवाल मचा था, वह न तो ब्राजील पहुंचा और न ही ब्राजील के नियामकों ने इसके इस्तेमाल की अनुमति दी थी। ब्राजील का संघीय अभियोजक कार्यालय भारतीय कंपनी ‘भारत बायोटेक’ द्वारा निर्मित कोवैक्सीन टीके की दो करोड़ खुराक ख़रीदने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से किए गए अनुबंध में संभावित अनियमितताओं की जांच की।

समझौते के तहत मंत्रालय को ब्राजील में भारत बायोटेक के प्रतिनिधि प्रेसिसा मेडिकैमेंटोस को टीके की हर खुराक के लिए 15 डॉलर की कीमत चुकाने के अनुसार 32 करोड़ डॉलर का भुगतान करना था। इस समझौते पर फरवरी में हस्ताक्षर किए गए थे। दस्तावेज के मुताबिक यह प्रति खुराक कीमत अन्य कोविड-19 टीकों की तुलना में अधिक है। इसके अलावा मंत्रालय के अधिकारियों ने संघीय सरकार के साथ पिछले अनुबंधों में प्रेसिसा सहयोगियों द्वारा की गई कथित अनियमितताओं की अनदेखी की। इन बातों ने अभियोजकों का ध्यान खींचा।
(जनचौक के विशेष संवाददाता सुशील मानव की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles