Friday, March 29, 2024

किरण रिजिजू के बयान को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा

आगरा में इलाहाबाद हाईकोर्ट की पीठ की स्थापना विचाराधीन होने के केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू के बयान को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच आगरा में बनाए जाने के उनके बयान को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू के इस बयान का जमकर विरोध कर रहे हैं। इस मामले में हाईकोर्ट की निवर्तमान कमेटी की ओर से बुलाई गई आपात बैठक में निवर्तमान कार्यकारिणी को रणनीति तय कर आगे का फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट की बेंच मेरठ या आगरा में गठित करने के फैसले का कड़ा विरोध करने का ऐलान किया है।हालाँकि किरण रिजिजू ने अपने कथित बयान से यह कहते हुए किनारा कर लिया है कि उन्होंने यह बयान दिया ही नहीं है लेकिन मोदी सरकार की लगातार गलतबयानी को देखते हुए वकील उनकी बात पर विश्वास नहीं कर रहे हैं।  

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने कहा है कि शुक्रवार शाम को हाईकोर्ट बार ने दोबारा एक बैठक बुलाई है। उस बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और दिल्ली में जो उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हैं और जो लॉ फर्म हैं उनके द्वारा यह प्रायोजित है। निवर्तमान बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा है कि दिल्ली के वकीलों द्वारा यूपी सरकार और हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं को छेड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि हाईकोर्ट की बेंच बनाने का आंदोलन जनता का आंदोलन नहीं है। उन्होंने कहा है कि हाईकोर्ट के वकील वादकारियों को इस लड़ाई में घसीटना नहीं चाहते हैं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने कहा है कि निचली अदालतों में न्यायिक अधिकारियों के 30 फीसदी पद रिक्त हैं। जबकि हाईकोर्ट में 40 फ़ीसदी जजों के पद खाली हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार से यह मांग है कि अगर यह पद भर दिए जाएं तो वादकारियों को आसानी से न्याय मिल सकेगा। उन्होंने कहा है कि जहां तक पश्चिमी यूपी से प्रयागराज वादकारियों के आने में परेशानी का सवाल है। तो यह पूरी तरह से निरर्थक है क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक युग में घर बैठे मुकदमे को दाखिल किया जा सकता है और उसकी जानकारी भी मिल सकती है।उन्होंने कहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की एक और बेंच बनाने का फैसला संविधान के खिलाफ है। यह न्यायिक निर्णयों में भी विविधता को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा है कि जब विभिन्न प्रकार के निर्णय होंगे तो उसका दबाव सुप्रीम कोर्ट पर भी पड़ेगा।

अमरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा है कि केंद्रीय कानून मंत्री का बयान हाईकोर्ट की अस्मिता, अस्तित्व और न्याय व्यवस्था के खिलाफ है। उन्होंने कहा है कि उनके इस बयान से वकील ही नहीं बल्कि वादकारी, व्यवसायी और शिक्षा जगत से जुड़े लोग भी आहत हैं। उन्होंने कहा है कि देश की आजादी के आंदोलन में भी इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण स्थान है। वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा है कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की आपात बैठक में केंद्रीय कानून मंत्री के बयान की निंदा की गई और उसका विरोध किया गया। उन्होंने कहा है कि वकीलों का विरोध तर्कपूर्ण है और जायज है। उन्होंने कहा है कि जसवंत सिंह कमीशन की रिपोर्ट के बाद उत्तराखंड राज्य बन चुका है। इसलिए अब इसकी आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा है कि जहां तक दूरी का सवाल है वह सुप्रीम कोर्ट के लिए लागू हो सकती है। लेकिन आज आवागमन के यातायात के बहुत सारे साधन मौजूद हैं। इलेक्ट्रॉनिक युग है घर बैठे लोग याचिका दाखिल कर सकते हैं। ऐसे में पश्चिमी यूपी में बेंच की मांग अनुचित है। उन्होंने कहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायिक अधिकार को कम करना इसी गरिमा को कम करना होगा। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच पश्चिमी यूपी में बनाने के खिलाफ विरोध करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा है कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन केंद्र सरकार राज्य सरकार और चीफ जस्टिस को इस मामले में वैधानिक स्थिति के साथ ही साथ यहां के लोगों की भावनाओं से भी अवगत करायेंगे।

वहीं चुनावी माहौल में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच को लेकर वकीलों के उग्र होने से राज्य सरकार भी बैकफुट पर आ गई है। राज्य सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस पूरे मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि हाईकोर्ट की नई बेंच का गठन असंभव है। उन्होंने कहा है कि हाईकोर्ट की कोई भी बेंच पश्चिम उत्तर प्रदेश में नहीं बनने जा रही है। उन्होंने कहा है कि पहले भी एक बार इस तरह का मुद्दा उठा था, और एक बार फिर से यह मुद्दा उठा है। उन्होंने कहा है कि हाईकोर्ट की नई बेंच बनाने की प्रक्रिया बहुत लंबी है। उन्होंने कहा है कि उस प्रक्रिया के तहत यूपी की सरकार अभी कोई बेंच बनने की इजाजत नहीं देगी और ना ही भविष्य में ऐसा होने देगी। राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि इसलिए वकीलों को किसी भी तरह के आंदोलन की कोई आवश्यकता नहीं है।

(इलाहाबाद से वरिष्ठ पत्रकार जेपी सिंह की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles