Friday, April 26, 2024

इफको ने डीएपी के दाम प्रति बोरी 700 रुपये बढ़ाये

महंगे डीजल और तीन केंद्रीय कृषि क़ानून की मार झेल रहे किसानों को इफको ने एक और झटका दिया है। सहकारी क्षेत्र के इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोओपरेटिव (IFFCO) ने  डीएपी खाद की 50 किलो की बोरी की कीमत में 58.33 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। पिछले महीने तक जो खाद की बोरी 1,200 रुपये में मिलती थी, उसकी कीमत अब 1,900 रुपये कर दी गई है।

गौरतलब है कि निजी क्षेत्र की कंपनियों ने पिछले महीने ही 50 किग्रा के बैग की कीमत 300 रुपये बढ़ा दी थी। उस समय डीएपी के 50 किग्रा के एक बैग की कीमत 1200 रुपये थी तो निजी क्षेत्र की पारादीप फॉस्फेट लिमिटेड (PPL) और गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स कॉर्पोरेशन (GSFC) ने इसका प्रिंट रेट 1,500 रुपये कर दिया था। वहीं अब इफको ने डीएपी का दाम 1,900 रुपये कर दिया है तो जाहिर है अन्य कंपनियां भी जल्द ही दाम बढ़ायेंगी।

इफको के अधिकारी बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में डीएपी में इस्तेमाल होने वाले फॉस्फोरिक एसिड और रॉक फॉस्फेट की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से ये हालात पैदा हुए हैं। उनका कहना है कि देश में इसकी उपलब्धता काफी कम है। इसलिए ये दोनों उत्पाद बाहर से मंगाए जाते हैं।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles