Saturday, April 20, 2024

ममता ने मद्रास हाई कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, कहा- कोरोना संक्रमित केंद्रीय बल वापस हों

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव अब अपने आखिरी चरणों में पहुंच गया है। आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में सातवें चरण का मतदान संपन्न हो गया। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सभी 34 सीटों पर शाम 6.30 बजे तक 75.06 फीसदी मतदान हुआ। इसमें 284 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। दोपहर 3.30 बजे तक दक्षिण दिनाजपुर जिले में 72.58%, मालदा 70.14% , मुर्शिदाबाद 72.66%, पश्चिम बर्दवान 62.42% और दक्षिण कोलकाता में 52.9% मतदान हुआ। हर बार की तरह इस बार भी छूटपुट हिंसक घटनाएं देखने के मिलीं। लेकिन बाकी चरणों के मुकाबले इस चरण में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ।

मतदान में कोलकाता के बाद पश्चिम बंगाल के दूसरे सबसे बड़े शहर आसनसोल की सीटों में मत डाले गए। आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट पर पुलिस और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ, जिसमें तृणमूल की प्रत्याशी सायनी घोष भी शामिल थीं। तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा यह आरोप लगाया गया कि पुलिस ने पूर्व पार्षद विनोद यादव की पिटाई की है। चुनाव से पहले पश्चिम बर्दवान जिले की सबसे ज्यादा हॉट सीट पांडेश्वर, जहां पहले भी कई घटनाओं हुई थीं। आज मतदान के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा पोलिंग एजेंट कृष्णेंदु चटर्जी को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया गया। वहीं आसनसोल नॉर्थ सीट पर तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप है।

वहीं दूसरी ओर जामुड़िया से सीपीआईएम की उम्मीदवार आईशी घोष ने तृणमूल के कार्यकर्ताओं पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया। मालदा जिले के रतुआ इलाके के बखरा गांव में भाजपा के पोलिंग एजेंट शंकर साकर ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथ 91 पर उन्हें धक्का देकर वहां से भाग जाने के लिए कहा। शंकर साकार ने बताया कि गांव वालों ने यह कहते हुए उन्हें भगा दिया कि वह वहां के वोटर नहीं हैं।

34 सीटों में आज कोलकाता दक्षिण की सीट पर भी मतदान हुआ। जहां सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर में अपना वोट डाला। वहीं दूसरी ओर टीएमसी की सांसद नुसरत जहां ने भी अपने माता-पिता के साथ वोट डाला। राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने आसनसोल नॉर्थ में अपना वोट डाला। मतदान के दौरान ही कोरोना पर मद्रास हाई कोर्ट के एक फैसले का दीदी ने स्वागत करते हुए कोविड से संक्रमित केंद्रीय बलों को लौटने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने भाजपा पर टिप्पणी करते हुए उसे तोता बताया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी हर सीट पर चुनाव हार जाएगी।

(पश्चिम बंगाल से पूनम मसीह की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

जौनपुर में आचार संहिता का मजाक उड़ाता ‘महामानव’ का होर्डिंग

भारत में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद विवाद उठ रहा है कि क्या देश में दोहरे मानदंड अपनाये जा रहे हैं, खासकर जौनपुर के एक होर्डिंग को लेकर, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर है। सोशल मीडिया और स्थानीय पत्रकारों ने इसे चुनाव आयोग और सरकार को चुनौती के रूप में उठाया है।

AIPF (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र

लखनऊ में आइपीएफ द्वारा जारी घोषणा पत्र के अनुसार, भाजपा सरकार के राज में भारत की विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ है और कोर्पोरेट घरानों का मुनाफा बढ़ा है। घोषणा पत्र में भाजपा के विकल्प के रूप में विभिन्न जन मुद्दों और सामाजिक, आर्थिक नीतियों पर बल दिया गया है और लोकसभा चुनाव में इसे पराजित करने पर जोर दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 100% ईवीएम-वीवीपीएटी सत्यापन की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने EVM और VVPAT डेटा के 100% सत्यापन की मांग वाली याचिकाओं पर निर्णय सुरक्षित रखा। याचिका में सभी VVPAT पर्चियों के सत्यापन और मतदान की पवित्रता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। मतदान की विश्वसनीयता और गोपनीयता पर भी चर्चा हुई।

Related Articles

जौनपुर में आचार संहिता का मजाक उड़ाता ‘महामानव’ का होर्डिंग

भारत में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद विवाद उठ रहा है कि क्या देश में दोहरे मानदंड अपनाये जा रहे हैं, खासकर जौनपुर के एक होर्डिंग को लेकर, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर है। सोशल मीडिया और स्थानीय पत्रकारों ने इसे चुनाव आयोग और सरकार को चुनौती के रूप में उठाया है।

AIPF (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र

लखनऊ में आइपीएफ द्वारा जारी घोषणा पत्र के अनुसार, भाजपा सरकार के राज में भारत की विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ है और कोर्पोरेट घरानों का मुनाफा बढ़ा है। घोषणा पत्र में भाजपा के विकल्प के रूप में विभिन्न जन मुद्दों और सामाजिक, आर्थिक नीतियों पर बल दिया गया है और लोकसभा चुनाव में इसे पराजित करने पर जोर दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 100% ईवीएम-वीवीपीएटी सत्यापन की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने EVM और VVPAT डेटा के 100% सत्यापन की मांग वाली याचिकाओं पर निर्णय सुरक्षित रखा। याचिका में सभी VVPAT पर्चियों के सत्यापन और मतदान की पवित्रता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। मतदान की विश्वसनीयता और गोपनीयता पर भी चर्चा हुई।