Saturday, April 20, 2024

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो -6: ड्रग्स मामले में एनसीबी करती है पेशेवर गवाहों का इस्तेमाल

‘चोर का गवाह गिरहकट’यह कहावत तो आपने सुनी होगी।अभी तक जिला कचहरियों में आपराधिक मामलों कि सुनवाई के दौरान आये दिन विभिन्न अदालतों में पुलिस के पेशेवर गवाहों की पहचान होती है और उनकी प्रोफेशनल गवाही की सूची देखकर अदालतें उनकी गवाही को खारिज करती रहती हैं। लेकिन क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) जैसी हाईप्रोफाईल एजेंसी को भी स्वतंत्र गवाह नहीं मिलते और उसे भी प्रोफेशनल गवाहों से काम चलाना पड़ता है। नहीं न! लेकिन यह कड़वी हकीकत है जो क्रूज शिप पर रेड के बाद से एनसीबी के गवाहों के मामले में सामने आई है।अब यह भी पता चला है कि सालभर में पांच मामलों में एनसीबी ने एक ही शख्स को गवाह बनाया है।

मुंबई में शिप पर रेड और शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। एक तरफ एनसीपी नेता नवाब मलिक समीर वानखेड़े को कटघरे में खड़े कर रहे हैं तो दूसरी तरफ एजेंसी को भी घेरा जा रहा है। पता चला है कि इस केस में एनसीबी ने जिन 10 गवाहों को पेश किया था उनमें से एक आदिल फजल उस्मानी ऐसा है जिसका इस्तेमाल एजेंसी पांच मामलों में कर चुकी है।

इसके अलावा केपी गोसावी को लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं। गोसावी भी जांच के दायरे में है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा मनीष भानुशाली के लिंक भाजपा के साथ मिले हैं। एक गवाह प्रभाकर सैल ने एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर ब्लैंक पेपर पर साइन करवाने का आरोप लगाया है।कोर्ट ने इनके मामले में कहा है कि ये सभी पुलिस की हिरासत में हैं और इन्हें स्वतंत्र गवाह नहीं माना जा सकता।

उस्मानी, गोसावी, भानुशाली और सैल के अलावा एनसीबी ने ऑब्रे गोमेज, वी वैगंकर, अपर्णा राणे, प्रकाश बहादुर, शोएब फैज और मुजम्मिल इब्राहिम को गवाह बनाया गया था। इनमें से कुछ सेक्योरिटी स्टाफ हैं। द इंडियन एक्सप्रेस के पास उपलब्ध डेटा के मुताबिक उस्मानी जोगेश्वरी का रहने वाला है। इसे गांजा, ड्रग्स से जुड़े पांच अन्य मामलों में गवाह बनाया गया है।इन सभी मामलों के पंचनामे में उस्मानी के यही अड्रेस लिखा है। हालांकि जब उस्मानी को उस पते पर ढूंढा गया तो वह नहीं मिला।

वहीं नवाब मलिक ने भी आरोप लगाया है कि एनसीबी ने झूठा केस बनाने के लिए उसके पास से 60 ग्राम ड्रग्स बरामद की। सेशन कोर्ट के पास उस्मानी का कोई पुराना आपराधिक रेकॉर्ड नहीं है।कॉर्डेलिया मामले में वेगनकर, अपर्णा राणे, प्रकाश बहादुर, शोएब फैज और मुजम्मिल इब्राहिम पंच गवाहों के रूप में हैं, जिनमें से कुछ लक्जरी लाइनर के सुरक्षा कर्मचारी हैं।

2 अक्टूबर (केस नंबर 94/2021) के कॉर्डेलिया छापे से पहले, जोगेश्वरी निवासी उस्मानी को एनसीबी द्वारा पांच अन्य मामलों में 2020 के बाद के पांच अन्य मामलों में पंच गवाह के रूप में दर्ज़ किया गया था – 36/2020 ( एलएसडी की वाणिज्यिक मात्रा की जब्ती); 38/2020 (मेफेड्रोन या एमडी की गैर-व्यावसायिक मात्रा और एलएसडी की वाणिज्यिक मात्रा की जब्ती); 27/2021 (एमडी की वाणिज्यिक मात्रा की जब्ती); 35/2021 (एलएसडी और गांजा की व्यावसायिक मात्रा की जब्ती); और 38/2021 (एलएसडी और गांजा की जब्ती)।

संयोग से, मलिक ने एनसीबी के एक अधिकारी द्वारा कथित तौर पर वानखेड़े के खिलाफ आरोपों के साथ एक गुमनाम पत्र भी साझा किया, जिसमें एक “ड्रग पेडलर”, आदिल उस्मानी का संदर्भ है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि एनसीबी ने उनसे 60 ग्राम एमडी लिया, कथित तौर पर 24/2021 (एमडी, एमडीएमए / एक्स्टसी टैबलेट और चरस की जब्ती) के मामले में इसे लगाने के लिए।सत्र न्यायालय या पुलिस रिकॉर्ड एनसीबी पंचनामा में नामित उस्मानी का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं दिखाते हैं।

कॉर्डेलिया मामला केवल एक ही नहीं है जहां एनसीबी “आदतन गवाहों” में बदल गया है, बचाव पक्ष के वकीलों द्वारा एक पंच गवाह को बदनाम करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द। पिछले दो वर्षों में, एनसीबी ने कई बार कम से कम चार पंच गवाहों का इस्तेमाल किया है। उनमें से एक शहबाज मंसूरी चार मामलों में पंच गवाह रहा है।

फ्लेचर पटेल, जिनके नाम का भी मलिक ने उल्लेख किया था, एनसीबी के 16/20, 38/20 और 2/21 मामलों में पंच गवाह हैं, जो पिछले एक साल में दर्ज किए गए थे। मलिक के आरोपों के बाद पटेल ने मीडिया को बताया था कि वह एक सेना के दिग्गज थे जो सरकारी एजेंसियों की मदद करने में बहुत खुश थे, और उन्होंने कुछ साल पहले एक समारोह में वानखेड़े से मुलाकात की थी।

इसके अलावा, सैयद जुबैर अहमद और अब्दुल रहमान इब्राहिम को एनसीबी द्वारा इस वर्ष दो मामलों में पंच गवाहों के रूप में उद्धृत किया गया है – 27/21 और 35/21; और क्रमशः 7/21 और 18/21। गवाह के रूप में इब्राहिम के साथ पंचनामों में उनके लिए एक ही संकेत है, हालांकि अलग-अलग पते हैं।

पंच के गवाह अधिकारियों द्वारा की गई तलाशी और बरामदगी की पुष्टि करते हैं, ताकि अभियोजन एजेंसियों द्वारा साक्ष्य लगाने से इंकार किया जा सके और परीक्षण के दौरान गवाही दी जा सके। सीआरपीसी की धारा 100 के अनुसार, पंच उस इलाके के “स्वतंत्र और सम्मानित निवासी” होंगे, जहां एक पंचनामा तैयार किया जा रहा है। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत आर्यन खान जैसे मामलों में, जहां ड्रग्स की बरामदगी अक्सर आधार बनती है, पंच गवाह की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण होती है।अन्य एजेंसियों को भी अतीत में उन्हीं पंचों का उपयोग करने के लिए जाना जाता है। पुलिस का तर्क होता है कि प्रत्येक कार्रवाई के लिए स्वतंत्र पंच प्राप्त करना व्यावहारिक नहीं है। पुलिस तो हत्या जैसे जघन्य अपराध में चस्मदीद गवाह के रूप में आदतन गवाह को पेश कर देती है।

एक अधिकारी ने कहा कि ईमानदारी से बताएं कि क्या कोई हमारे साथ पंच गवाहों के रूप में जाने को तैयार होगा यदि हम कुख्यात ड्रग लॉर्ड्स के खिलाफ छापेमारी कर रहे हैं? हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई पंच भयभीत न हो और मुकदमे के लिए पेश हो। और हम हर पंच का रिकॉर्ड खोजने के लिए छापेमारी को नहीं रोक सकते।अधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र गवाह से इसका मतलब यह है कि व्यक्ति आर्थिक रूप से या किसी अन्य तरीके से एजेंसियों पर निर्भर नहीं है। पंच गवाहों के अलावा, हम अदालत के समक्ष अन्य पुष्ट साक्ष्य पेश करते हैं। किसी अन्य बल की जाँच करें और तो आप उन्हें दोहराए गए पंच गवाहों का उपयोग करते हुए पाएंगे। केवल एनसीबी ही जांच पर ही सवाल उचित नहीं है।

(जेपी सिंह वरिष्ठ पत्रकार हैं और आजकल इलाहाबाद में रहते हैं।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles