Saturday, April 20, 2024

वर्णमानसिकता की वैधता के साये में रंगभेद

दारेन सैमी, (Darren Sammy) क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। 

सेन्ट लुसिया, वेस्ट इंडीज के निवासी इस प्रख्यात आलराउंडर की ख्याति किसी लिजेंड से कम नहीं है। उन्होंने कई साल वेस्ट इंडीज टीम की अगुआई की और वह एकमात्र ऐसे कैप्टन समझे जाते हैं जिसकी अगुआई में खेलने वाली टीम ने टी 20 के दो वर्ल्ड कप जीते (2012 तथा 2016)।

क्रिकेट जगत की उनकी उपलब्धियां महज अपने मुल्क की सीमाओं पर खतम नहीं होती। 

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को पुनर्जीवित करने में तथा उसे अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए तैयार करने में उनके योगदान को सभी स्वीकारते हैं और यह अकारण नहीं कि उस मुल्क ने सैमी को अपने यहां की ‘मानद नागरिकता’ भी प्रदान की है।

लाजिम है कि जब यह ख़बर आयी कि ऐसे बड़े खिलाड़ी को हिंदुस्तान की सरज़मीं पर नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा तब शुरुआत में लोगों का इस पर यकीन तक नहीं हुआ। और यह प्रसंग वर्ष 2013-14 में आईपीएल खेलों के दौरान भारत में घटित हुआ। पता चला कि ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ के उसके टीम के साथी ही उन्हें – उनकी चमड़ी के रंग को रेखांकित करते हुए – ‘कालू’ कह कर बुलाते थे और जिसके बाद एक सामूहिक हंसी का फव्वारा छूटता था।

ऐसे प्रसंग भी आते थे जब दारेन भी इस हंसी में शामिल होते थे, इस बात से बिल्कुल बेख़बर की उनका नस्लीय मज़ाक उड़ाया जा रहा है।

आप इसे इत्तफ़ाक कह सकते हैं कि दारेन को इस बात का एहसास अभी हाल ही में हुआ जब वह मशहूर अमेरिकी स्टेण्ड अप आर्टिस्ट हसन मिन्हाज का कोई प्रोग्राम देख रहे थे, जिसमें किसी एक कार्यक्रम का फोकस ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आन्दोलन पर था। दुनिया के तमाम मुल्कों में नस्लवाद के खिलाफ खड़े इस ऐतिहासिक आन्दोलन के बहाने हसन बता रहे थे कि पहली दुनिया से लेकर तीसरी दुनिया तक – यह समस्या कितनी जड़ मूल है। हसन ने यह भी जब बताया कि दक्षिण एशिया के हिस्से में किस तरह ‘काला’ या ‘कालू’ शब्द चलता है, जो इसी तरह नस्लीय आधारों पर अपमानित करने वाला है, तब दारेन याद कर सके कि भारत की उस यात्रा में उनके साथ क्या हो रहा था ?

अपने इस अनुभव का खुलासा दारेन ने बहुत सौम्य अंदाज में किया, उन्होंने न किसी खिलाड़ी का नाम लिया बल्कि एक अख़बार को यह भी बताया कि इस अनुभव में शामिल रहे एक खिलाड़ी से उनकी बात हुई है और यह वक्त़ ‘नकारात्मक पर जोर देने का नहीं है बल्कि अपने आप को शिक्षित करने का है। यह अलग बात है कि भारतीय क्रिकेट के एक खिलाड़ी ईशान्त शर्मा की अपनी पुरानी इन्स्टाग्राम पोस्ट इन्हीं दिनों वायरल हुई जिसमें वह सैमी को ‘कालू’ कह कर सम्बोधित करते दिख रहे थे।  (https://www.hindustantimes.com/cricket/one-can-only-apologize-darren-sammy-replies-to-swara-bhaskar-s-say-sorry-to-darren-tweet/story-1H1xIVOHPZfY77DR5Gy56N.html)  

अब दारेन की यह जर्रानवाज़ी थी कि उन्होंने मामले को तूल देना नहीं चाहा, लेकिन इस घटनाक्रम को लेकर भारत में प्रतिक्रिया अजीब किस्म की थी। 

न किसी ने क्षमायाचना की और न ही मीडिया ने इस मामले पर फोकस करना जरूरी समझा।

हिन्दोस्तां की सरजमीं पर एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी को उसके अपने टीम सहयोगियों द्वारा नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा – जिसमें निश्चित तौर पर क्रिकेट जगत के बड़े नाम भी शामिल रहे होंगे – उससे यहां किसी किस्म का हंगामा नहीं हुआ। 

यह बात आकलन से परे है  न 24/7 मीडिया को इसमें कुछ मसाला मिला जिसे वह कई दिनों तक परोसती रहती, न क्रिकेट जगत के पुराने नए दिग्गजों की जमीर पर ही जूं रेंगी। हर कोई खामोश रहा।

कल्पना ही की जा सकती है कि विराट कोहली जैसे कद के किसी खिलाड़ी को किसी दूसरे मुल्क में ऐसे ही अपमानित करने वाले व्यवहार का सामना करना पड़ता, क्या क्रिकेट के उस्ताद और चैनलों की जमात वैसे ही खामोशी ओढ़े रहती।

जहां मीडिया तथा क्रिकेट के नए पुराने उस्तादों ने दारेन सैमी के मामले में चुप्पी ओढ़े रखी वहीं मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्राी स्वरा भास्कर, ने इस मसले पर सैमी के ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ के सहयोगियों से यह मांग की कि वह माफी मांगे।

इतने दिन गुजर गए अलबत्ता किसी ने जुबां नहीं खोली है, किसी के जमीर पर कोई खरोंच नहीं दिख रही है।

यह चुप्पी दरअसल इसी बात की ताईद करती है कि क्रिकेट जगत के इन कथित महानों की मानसिकता में गैर बराबरी, वर्णभेद/रंगभेद, या स्त्राीद्वेष  आदि को लेकर कितनी गहरी स्वीकार्यता है कि उन्हें किसी बात से गुरेज तक नहीं होता।  क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों के कई किस्से मशहूर हैं कि वे किस किस्म की जेण्डर, जाति और नस्लगत भेदभाव की जुबां रखते हैं। 

आप को याद होगा पिछले साल का वह किस्सा एक टेलीविजन चैनल के टॉक शो में क्रिकेटर के एल राहुल और हरेन पांड्या ने स्त्रियों के प्रति अपमानित करने वाली ऐसी बातें कही थीं कि आईसीसी को उन्हें कुछ समय के लिए बैन करना पड़ा था। / ी https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/hardik-pandya-kl-rahul-koffee-with-karan-controversy-bcci-coa-ban-timeline-1431052-2019-01-15    / या हम आस्ट्रेलिया के चर्चित खिलाड़ी एंड्रू साइमंडस प्रसंग को याद कर सकते हैं, जब 2007-2008 की आस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान हरभजन सिंह पर यह कार्रवाई हुई कि उन्हें मैच से निलम्बित कर दिया गया क्योंकि उन्होंने बहुआयामी खिलाड़ी एंड्रू साइमण्ड को मंकी अर्थात बंदर कह कर सम्बोधित किया था। हरभजन सिंह के खिलाफ हुई इस कार्रवाई का समर्थन करने के बजाय और पूरे घटनाक्रम पर पश्चाताप प्रगट करने के बजाय, भारतीय टीम ने आक्रामक पैंतरा अख्तियार किया था और क्रिकेट के इस दौरे को ही अधबीच समाप्त करने की धमकी दे डाली थी। यहां तक कि सचिन तेंडुलकर जैसा शख्स – क्रिकेट जगत की जिनकी उपलब्धियों पर तमाम लोग आज भी नाज़ करते हैं – भी इस मसले पर आधिकारिक सुनवाई के दौरान अस्पष्ट ही रहा,। हरभजन सिंह को दिया गया ‘दंड’ बाद में घटाया गया और उन्हें आगे के मैच में खेलने की इजाजत भी मिली। (https://www.smh.com.au/sport/india-suspends-test-tour-20080108-gdrvwa.html)

एक क्षेपक के तौर पर यहां बता दें कि यही वह दौर है जब पश्चिमी जगत अमेरिका में तथा यूरोप के कई मुल्कों में नस्लवाद के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन खड़ा हुआ है, जिसमें श्वेत लोगों की भी जबरदस्त हिस्सेदारी दिख रही है। इस आन्दोलन ने   नस्लवाद को लेकर श्वेतों में लम्बे समय से चली आ रही वैधता और स्वीकार्यता को प्रश्नांकित किया है और हम ऐसे कई नज़ारों से रूबरू हैं, जहां पुलिस के अधिकारी या अन्य तमाम लोग घुटने के बल इसके प्रति अपनी माफी का इजहार करते दिख रहे हैं।

ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रमों की भी चर्चा है कि आध्यात्मिक नेताओं की अगुआई में आयोजित जलसे में सभी लोग नस्लवाद को लेकर माफी मांग रहे हैं।  इस किस्म की प्रतीकात्मक कार्रवाइयां भी सामने आयी हैं जहां एलेक्स ओहानियान – जो रिडिट के सहसंस्थापक हैं तथा मशहूर टेनिस खिलाड़ी सेरेना विल्यम्स के पति हैं – ने रिडिट के बोर्ड आफ डाइरेक्टर्स से इस्तीफा दिया और बोर्ड से यह गुजारिश की कि कम्पनी उनके स्थान पर किसी अश्वेत व्यक्ति को चुने,  इतना ही नहीं उन्होंने यह भी वायदा किया कि रिडिट के स्टॉक्स पर उन्हें भविष्य में जो मुनाफा होगा उसे वह अश्वेत समुदाय की बेहतरी में इस्तेमाल करेंगे। (https://www.theverge.com/2020/6/5/21281744/reddit-co-founder-alexis-ohanian-resigns-board)    

निश्चित ही भारत – या उसके लोगों में, फिर वह चाहे आम जनता हो या अभिजात तबके के लोग हों – उनमें ऐसे किसी आत्मिक खोज की ख़बर नहीं सामने आयी है।

उल्टे जिस तरह ‘कालू’ नामक की यह गाली उस दिन ट्विटर पर ट्रेंड की जिस दिन जार्ज फ्लायड का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, उसने इसी बात की ताईद की कि रंग, वर्ण, जाति, समुदाय आदि पर आधारित भेदों को लेकर उनका चिंतन किस किस्म का है। भारत के क्रिकेटरों के व्यवहार पर – जिसमें वह दारेन सैमी को नस्लवादी टिप्पणियों से अपमानित कर रहे थे – शर्मिन्दा होने के बजाय गोया उन्होंने उन्हीं का पक्ष लिया और अपने चमड़े के रंग के लिए सैमी को फिर निशाना बनाया।

दरअसल, यह कहना गलत नहीं होगा कि जार्ज फ्लायड की हत्या की घटना ने, एक तरह से भारत के प्रबुद्ध कहलाने वाले जमात की गहरे में जड़मूल पाखंडी मानसिकता को बेपर्द किया और ऊंच-नीच पर टिके सोपान क्रम पर आधारित शोषण उत्पीड़न के प्रतिे, जिसे दैवीय वैधता भी मिली है, उनकी गहरी स्वीकार्यता को भी सामने ला खड़ा किया।

मिसाल के तौर पर अभिनेत्राी प्रियंका चोपड़ा जोनास – जो अमेरिका में बसी हैं, उन्होंने ब्लैक लाइव्स मैटर के इन विरोध प्रदर्शनों के प्रति जब अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया, तब ऐसे ट्वीट भी वायरल हुए जिनमें बताया गया था कि भारत में अपने निवास के दौरान अभिनेत्राी ने रंगाधारित सुंदरता के पैमानों को बढ़ावा देने का काम किया था। इस बात को रेखांकित किया गया कि किस तरह उन्होंने ‘वर्ष 2000 के मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के बाद से ही चमड़ी सफेद रखने पर केन्द्रित सौंदर्यप्रसाधनों के विज्ञापनों में साझेदारी की थी।’ और बॉलीवुड में अपने प्रवेश के बाद से ही वह ‘पॉण्डस और गार्नियर आदि के विज्ञापनों में ’ हिस्सा लिया था। (https://theglowup.theroot.com/black-lives-matter-but-not-black-skin-indian-celebs-ca-1843926090)    

निश्चित ही ब्लैक लाइव्स मैटर के इस आन्दोलन के प्रति समर्थन जाहिर करने वाली वह एक मात्र भारतीय अभिनेत्री नहीं थीं।

इस बात को रेखांकित किया गया कि ‘जब हम इस बात की पड़ताल करते हैं कि अश्वेत विरोधी नस्लवाद किन बहुविध स्तरों पर दुनिया भर में उपस्थित है, तब यह पूछना वाजिब ही है कि किस तरह इन सेलिब्रिटीज ने, जो आज बोल रहे हैं, उन्होंने भी इस पूर्वाग्रह को जारी रखने में भी अनजाने में ही सही एक भूमिका अदा की हो – एक ऐसा पूर्वाग्रह जो पत्रिकाओं के पन्नों से छन कर लोगों के दिलो दिमाग तक पहुंचता हो। क्योंकि अगर ब्लैक लाइव्स अर्थात अश्वेत जिन्दगियां अहमियत रखती हैं तो अश्वेत चमड़ी भी मायने रखती है।’  (https://theglowup.theroot.com/black-lives-matter-but-not-black-skin-indian-celebs-ca-1843926090)    

अगर हम दारेन सैमी प्रसंग पर लौटें तो आखिर क्रिकेट के मान्यवरों ने – नए और पुरानों ने – बरती खामोशी को किस तरह समझा जाए ?

वैसे दारेन सैमी द्वारा 2013-14 के प्रसंग को उजागर करने के बाद कई लोगों ने लिखा, जिसमें वेस्ट इंडीज क्रिकेट की एक और बड़ी शख्सियत माईकेल होल्डिंग भी थे, जो इन दिनों क्रिकेट की कमेंटरी भी करते हैं, उन्होंने एक अग्रणी भारतीय अख़बार को लिखे अपने लेख में कहा ‘नस्लवाद खेल की समस्या नहीं है बल्कि समाज की समस्या है। नस्लवाद व्यक्तियों का मामला नहीं है बल्कि प्रणालियों, संस्थानों का मामला है और वह इस बात की मांग करते हैं कि ‘सब लोग साथ जुड़ कर उसे खत्म करें।’  (https://indianexpress.com/article/opinion/columns/west-indies-darren-sammy-ipl-racism-kalu-6454588/)    

भारत यात्रा के अपने अनुभवों को साझा करते हुए जिसमें उन्होंने रेखांकित किया कि वह खुद नस्लवाद का शिकार नहीं हुए हैं, उन्होंने बताया कि अपनी यात्रा में उन्होंने महसूस किया कि भारत में जाति और वर्गीय प्रथा मजबूत है। यहां अपने ही लोगों के खिलाफ जबरदस्त पूर्वाग्रह उपस्थित है। मुझे उम्मीद है कि यह खत्म होगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि ‘तमाम ऐसे भारतीय हैं जो मानते हैं कि आप जितने गौरवर्णीय होंगे, उतने ही आप अच्छे होंगे…. चमड़ी का रंग यह मसला दरअसल औपनिवेशिक दौर की निशानी है, जब लोगों को श्वेत रंग को लेकर ब्रेन वॉश किया गया था (वही)।

आप कह सकते हैं कि दारेन सैम्मी को जिन नस्लवादी अपमानों का सामना करना पड़ा, इस प्रसंग को इस कदर हल्का कर देने या उससे जुड़ा चुप्पी का षड्यंत्र, एक तरह से अश्वेत समुदायों के प्रति भारतीयों के स्थापित पूर्वाग्रहों का ही विस्तार है। अभी ज्यादा दिन नहीं हुआ जब ओड़िशा से ख़बर आयी कि वहां की नर्सरी की किताब में दिए चित्र किस तरह ऐसे ही पूर्वाग्रहों को उजागर कर रहे थे। ख़बर के मुताबिक किताब में ‘कुरूप’ /अग्ली शब्द के बगल में एक काले व्यक्ति के चेहरे का रेखांकन दिया गया था।

हम याद कर सकते हैं कि हाल के वर्षां में देश के अलग-अलग हिस्सों में अफ्रीकी छात्र भी भीड़ द्वारा हमले के शिकार हुए हैं।  (https://twitter.com/samirasawlani/status/847133706225696770 ; https://timesofindia.indiatimes.com/city/delhi/no-assault-so-no-fir-cops/articleshow/66778505.cm, http://indianexpress.com/article/india/racist-hate-crime-against-black-african-students-must-end-amnesty-international-4591332)  हम इस समस्या की गहराई को इस मसले पर बनी फिल्मों में भी देख सकते हैं। (https://www.thequint.com/entertainment/indian-cinema/short-film-kaala-tackles-racist-attacks-on-africans-in-delhi)  हम यह भी पाते हैं कि ऐसे हमलों में मुब्तिला अपराधियों को पकड़ने में भी पुलिस बहुत आनाकानी ही करती है।

इतना ही नहीं सरकार की तरफ से कभी भी ऐसे हमलों में निहित नस्लीय भेदभाव को कभी भी स्वीकारा नहीं गया है बल्कि उसकी तरफ से ऐसे हमले व्यक्तिगत हमले की श्रेणी में शामिल किए जाते रहे हैं।

इस समस्या को स्वीकारने इन्कार अक्सर आभासी साबित होता है क्योंकि कई बार ऐसे मौके आते हैं जब जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग या जिन्होंने संविधान की कसम भी खायी है, वह ऐसे अनर्गल वक्तव्य करते दिखते हैं, जो उनकी असलियत को बेपर्द कर देता है।

क्या हम आप के नेता सोमनाथ भारती की कथित अगुआई में दक्षिणी दिल्ली के एक इलाके में जहां अश्वेत अधिक संख्या में रहते थे, उस पर डाले गए छापे की घटना को याद कर सकते हैं, जब उन्होंने यह दावा किया था कि वह नशीली दवाओं के व्यापार में लिप्त रहते हैं और उनकी इस कार्रवाई में महिलाओं को भी प्रताड़ित किया गया। /2014/या किस तरह हिन्दुत्व के एक अग्रणी विचारक तरूण विजय ने एक बेहद नस्लवादी वक्तव्य एक टीवी चर्चा में दिया जिसमें उन्होंने दावा किया कि भारतीयों को आप नस्लवादी नहीं कह सकते हैं क्योंकि हम दक्षिण भारत के लोगों के साथ रहते आए हैं जो काले होते हैं। (https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/if-we-were-racists-we-wouldnt-be-living-with-south-indians-bjps-tarun-vijay/articleshow/58065423.cms?from=mdr&fbclid=IwAR15lpoHbAw9UNmp9fSRE34XQd20ffBI7y8VqH7XEPeCCzL7rTJibaOF78M)    

हम ऐसे कई उदाहरणों को देख सकते हैं। 

प्रश्न उठना लाजिमी है कि औपनिवेशिक शोषण एवं लूट के साझा इतिहास के बावजूद या गरीबी की विकराल समस्या के बावजूद अश्वेत लोगों के प्रति यहां के लोगों का व्यवहार आखिर क्यों अहंकार पूर्ण होता है। शायद यह बात अब इतिहास के पन्नों पर एक सन्दर्भ के तौर पर ही दर्ज रहेगी कि वर्ष 1948 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के रंग भेदी शासन की समाप्ति की मांग की थी। 

क्या इसे उपनिवेशवाद की विरासत के तौर पर देखा जाए- जिसमें एक बड़े हिस्से के मन मस्तिष्क पर श्वेत चमड़ी का भार दिखाई देता है? सुहास चक्रवर्ती अपनी किताब ‘द राज सिन्डोम: ए स्टडी इन इम्पीरियल परसेप्शन्स’ में इसी की तरफ इशारा करते हैं: ‘‘उपनिवेशवाद की विरासत ने दोयम दर्जे के भारतीयों की एक ऐसी राष्ट्रीय पहचान को मजबूती प्रदान की जो आज भी श्वेत रंग को अश्वेत रंग से ऊंचा मानने के जरिए अभिव्यक्त होती है।’’  https://www.dailymaverick.co.za/article/2017-04-05-analysis-attacks-on-african-students-echo-indias-long-history-of-racism/#.Woy0-YNubIU    /

या इसे वर्णमानसिकता का विस्तार समझा जाए जिसके चलते अवर्णों/अतिशूद्रों को, श्रमजीवी आबादी के बड़े हिस्से को भेदभाव का सामना करना पड़ता है। अगर बारीकी से देखें तो इसे हम सभी कारकों के मिले जुले असर के तौर पर देख सकते हैं।

अपनी चर्चित रचना ‘‘अछूत कौन और कैसे ?’’ जिसमें वह अस्पृश्यता के जड़ तक पहुंचने की कोशिश करते हैं, डॉ. अम्बेडकर ने इसी मानसिकता की पड़ताल की थी।  

“सनातन धर्मान्ध हिंदू के लिए यह बुद्धि से बाहर की बात है कि छुआ-छूत में कोई दोष है। उसके लिए यह सामान्य स्वाभाविक बात है। वह इसके लिए किसी प्रकार के पश्चाताप और स्पष्टीकरण की मांग नहीं करता। आधुनिक हिंदू छुआछूत को कलंक तो समझता है लेकिन सबके सामने चर्चा करने से उसे लज्जा आती है। शायद इससे कि हिंदू सभ्यता विदेशियों के सामने बदनाम हो जाएगी कि इसमें दोषपूर्ण एवं कलंकित प्रणाली या संहिता है जिसकी साक्षी छुआछूत है।”

– डॉ. अम्बेडकर, अछूत कौन और कैसे ?

क्या हम सुन रहे हैं?

(सुभाष गाताडे लेखक, चिंतक और स्तंभकार हैं आप आजकल दिल्ली में रहते हैं।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

जौनपुर में आचार संहिता का मजाक उड़ाता ‘महामानव’ का होर्डिंग

भारत में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद विवाद उठ रहा है कि क्या देश में दोहरे मानदंड अपनाये जा रहे हैं, खासकर जौनपुर के एक होर्डिंग को लेकर, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर है। सोशल मीडिया और स्थानीय पत्रकारों ने इसे चुनाव आयोग और सरकार को चुनौती के रूप में उठाया है।

AIPF (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र

लखनऊ में आइपीएफ द्वारा जारी घोषणा पत्र के अनुसार, भाजपा सरकार के राज में भारत की विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ है और कोर्पोरेट घरानों का मुनाफा बढ़ा है। घोषणा पत्र में भाजपा के विकल्प के रूप में विभिन्न जन मुद्दों और सामाजिक, आर्थिक नीतियों पर बल दिया गया है और लोकसभा चुनाव में इसे पराजित करने पर जोर दिया गया है।

Related Articles

जौनपुर में आचार संहिता का मजाक उड़ाता ‘महामानव’ का होर्डिंग

भारत में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद विवाद उठ रहा है कि क्या देश में दोहरे मानदंड अपनाये जा रहे हैं, खासकर जौनपुर के एक होर्डिंग को लेकर, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर है। सोशल मीडिया और स्थानीय पत्रकारों ने इसे चुनाव आयोग और सरकार को चुनौती के रूप में उठाया है।

AIPF (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र

लखनऊ में आइपीएफ द्वारा जारी घोषणा पत्र के अनुसार, भाजपा सरकार के राज में भारत की विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ है और कोर्पोरेट घरानों का मुनाफा बढ़ा है। घोषणा पत्र में भाजपा के विकल्प के रूप में विभिन्न जन मुद्दों और सामाजिक, आर्थिक नीतियों पर बल दिया गया है और लोकसभा चुनाव में इसे पराजित करने पर जोर दिया गया है।