Saturday, April 27, 2024

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी सीटों पर चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाई

उच्चतम न्यायालय ने मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित सीटों पर चुनाव प्रक्रिया पर शुक्रवार को रोक लगा दी। न्यायालय ने स्थानीय निकायों में ओबीसी सीटों के संबंध में मध्य प्रदेश राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी 4 दिसंबर, 2021 की चुनाव अधिसूचना पर रोक लगाने की मांग करने वाले एक विविध आवेदन पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया। जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस सीटी रविकुमार की पीठ ने चुनाव आयोग को सामान्य वर्ग के लिए सीटों को फिर से अधिसूचित करने का भी निर्देश दिया। इसके पहले उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 27 फीसदी आरक्षण पर रोक लगा दिया था।  

पीठ ने पाया कि ओबीसी आरक्षण अधिसूचना विकास किशनराव गवली बनाम महाराष्ट्र राज्य और अन्य एलएल 2021 एससी 13 और कृष्ण मूर्ति (डॉ.) और अन्य बनाम भारत संघ और अन्य, (2010) 7 एससीसी 202 में शीर्ष न्यायालय के फैसले के विपरीत थी। साथ ही पीठ ने कहा कि हाल ही में महाराष्ट्र के स्थानीय चुनावों में एक समान ओबीसी कोटा पर रोक लगा दी गई थी।

 न्यायालय द्वारा पारित आदेश में कहा गया है कि मप्र राज्य में सभी स्थानीय निकायों के चुनावों ने ओबीसी के लिए आरक्षण का प्रावधान अधिसूचित किया है। इस हद तक चुनाव प्रक्रिया को तत्काल रोक दिया जाना चाहिए क्योंकि यह विकास किशनराव गवली बनाम महाराष्ट्र राज्य और अन्य 2021 एससी 13 और कृष्ण मूर्ति (डॉ।) और अन्य बनाम भारत संघ और अन्य, (2010) 7 एससीसी 202 के विरोध में है। इसके अलावा इसी तरह की स्थिति महाराष्ट्र राज्य में चल रही है। विस्तृत आदेश पारित किए गए हैं। हम राज्य चुनाव का निर्देश देते हैं कि आयोग सभी स्थानीय निकायों में केवल ओबीसी के संबंध में चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने और सामान्य वर्ग के लिए उन सीटों को फिर से अधिसूचित करे।

जब मामले को सुनवाई के लिए बुलाया गया तो याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन हाईकोर्ट ने सुनवाई की तारीख नहीं बदली और मामले को एक महीने जनवरी, 2022 के लिए सूचीबद्ध किया। 21 नवंबर, 2021 के अध्यादेश की सामग्री के बारे में बताते हुए वरिष्ठ वकील ने कहा, “अध्यादेश 21 नवंबर को जारी किया गया था। हम हाईकोर्ट गए और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के सामने मामले को रखा। उन्होंने तारीख नहीं बदली, लेकिन केवल अगली तारीख पर हमें सुना।

अध्यादेश 21 नवंबर को जारी किया गया और उसके द्वारा आर्टिकल नंबर 243सी और डी द्वारा किए गए रोटेशन निर्धारण को रद्द कर दिया गया है। इसने 2019-2020 में पूर्ण निर्धारण और रोटेशन की सभी कार्यवाही को रद्द कर दिया है। इसे इस आधार पर रद्द कर दिया जाता है कि यह एक वर्ष से अधिक पुराना मामला है।वरिष्ठ वकील ने कहा कि उसके बाद अध्यादेश में कहा गया कि अब हम 2014 में मौजूद श्रेणी और स्थिति की स्थिति को बहाल करते हैं।

यह कहते हुए कि मामला हाईकोर्ट के समक्ष विचाराधीन है, पीठ ने कहा कि वह याचिकाकर्ता को रिट में संशोधन करने और रिट के निपटारे के बाद चुनाव परिणाम घोषित करने का निर्देश देने की अनुमति देगी। पीठ ने आगे महाराष्ट्र से संबंधित मामले का उल्लेख किया जिसमें उसने चुनावों को रद्द कर दिया था। पीठ ने कहा कि मुख्य मामला हाईकोर्ट के समक्ष लंबित है। हम आपको इसमें संशोधन करने की अनुमति देंगे और फिर यदि चुनाव आगे बढ़ते हैं तो रिट का निपटारा करने के बाद परिणाम घोषित किए जाते हैं, यही हम कहेंगे। हमने महाराष्ट्र चुनाव को अलग कर दिया था। मि. तन्खा,हम कह रहे हैं कि आपका मुख्य मामला जनवरी में एचसी के समक्ष सूचीबद्ध है, हम आपको आगे की मांग करते हुए एचसी के समक्ष डब्ल्यूपी में संशोधन करने की अनुमति देंगे।

पीठ ने आगे कहा कि अगर अदालत मामले पर विचार करती है तो जो कुछ भी किया जाता है वह आदेश के अधीन होगा। महाराष्ट्र में भी हमें चुनाव कराने की अनुमति दी गई थी और बाद में हमने पूरे चुनाव को रद्द कर दिया।

वरिष्ठ वकील तन्खा ने स्पष्ट किया कि हाईकोर्ट के समक्ष जो मामले लंबित हैं, वे म.प्र. नगर पालिका (महापौर और अध्यक्ष के कार्यालय का आरक्षण) नियम, 1999 के प्रावधानों की वैधता से संबंधित है। इस पर पीठ ने कहा कि वे सभी चुनाव रिट के परिणाम के अधीन होंगे। आप इसे सूचित करते हैं। क्या आप इस अदालत के फैसले से अवगत नहीं हैं? यदि यह उल्लंघन करता है तो यह न केवल असंवैधानिक है बल्कि अवमानना भी है।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पेश अधिवक्ता कार्तिक सेठ के साथ अधिवक्ता सिद्धार्थ सेठ उपस्थित हुए। पीठ ने चुनाव पर रोक लगाने और महाराष्ट्र मामले का हवाला देते हुए अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि आपको जो जिम्मेदारी हम दे रहे हैं, आप वो लें। ट्रिपल टेस्ट पूर्ति के बिना ओबीसी तुरंत नहीं हो सकता है, अगर ऐसा हो रहा है तो आप इसे सही करें। कोई कठिनाई नहीं है। हम पूरे चुनाव को रोक सकते हैं। आप वही सूचित करें जो महाराष्ट्र मामले में हुआ था। आपको तुरंत अपनी कार्रवाई में सुधार करना चाहिए। राज्य जो आपको बता रहा है, उस पर न जाएं। कानून जो कह रहा है, उस पर ध्यान दें। यदि आप अपने आप को सही नहीं करते हैं तो हम आपको अवमानना में डाल देंगे।

(वरिष्ठ पत्रकार जेपी सिंह की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles