Saturday, April 20, 2024

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस ने रखा देश भर में मौनव्रत

लखीमपुर हिंसा मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में ‘मौन व्रत’ कार्यक्रम का आयोजन किया।
मौनव्रत कार्यक्रम के अंतर्गत सभी राज्यों में राजभवनों के बाहर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे के बीच कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इकट्ठे होकर मौनव्रत रखा।

लखीमपुर खीरी प्रकरण में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी के नेतृत्‍व में सैकड़ों की संख्‍या में कांग्रेस कार्यकर्ता आज सुबह गांधी प्रतिमा स्‍थल पर जुटे। और गांधी प्रतिमा पर मौन प्रदर्शन शुरू क‍िया। इस दौरान प्रियंका के साथ कांग्रेस के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, आराधना मिश्रा, दीपक सिंह सहित कार्यकर्ता भी धरने पर बैठे।

मौन व्रत शुरू करने से पहले यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा क‍ि किसानों के साथ घटी हृदय विदारक घटना में सरकार आरोपियों को बचाने में लगी रही, ऐसा कभी नहीं हुआ जैसा भाजपा राज में हो रहा। प्र‍ियंका ने कहा क‍ि योगी सरकार उम्भा, हाथरस, उन्नाव, गोरखपुर लखीमपुर में आरोपियों के साथ खड़ी है।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से पहले ही सभी प्रदेश इकाइयों से कहा गया था कि वह इन कार्यक्रमों में वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों और विभागों के प्रमुखों की भागीदारी सुनिश्चित करें।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जीपीओ स्थित गाँधी प्रतिमा पर कांग्रेस का मौन धरना जारी है। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधानमंडल दल के नेता आराधना मिश्र मोना समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता धरने पर मौजूद रहे।

इससे पहले प्रियंका गांधी का आज राजभवन के बाहर दस बजे से मौन व्रत पर बैठने का कार्यक्रम था। लेकिन प्रशासन की अनुमति नहीं मिली। कांग्रेस के प्रदर्शन से पहले यहां पर पुलिस फोर्स तैनात थी। गांधी प्रतिमा के आसपास काफ़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई गई थी।
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज सुबह 11 बजे राजभवन पर लखीमपुर घटना के विरोध में मौन व्रत रखा। जबकि जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस आज राजभवन के बाहर सुबह 9.30 बजे प्रदर्शन किया। तमाम राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कांग्रेस इकाईयों के अध्यक्षों की अगुवाई में मौनव्रत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।

Related Articles

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।