Friday, March 29, 2024

हैदराबाद: आखिर क्यों इतनी सस्ती है प्रवासी मजदूरों की जान?

हैदराबाद। 23 मार्च को हैदराबाद के भोईगुड़ा में एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगने से बिहार के 11 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई । यह आग रात तक़रीबन 3बजे बिजली के सर्किट सॉर्ट होने से लगी, जिसने इन 11 मजदूरों की जान ले ली। प्रेम कुमार (उम्र 20 साल) अकेले मजदूर हैं जो किसी तरह से अपनी जान बचा पाए। गोदाम में कबाड़ का काफ़ी सामान रखा हुआ था जिसकी वजह से सब कुछ जल करके राख हो गया।

“दमकल अधिकारियों ने कहा कि उन्हें सुबह 3:55 पर एक फोन आया और गांधी अस्पताल की चौकी से कुछ ही मिनटों में पहले दमकल को रवाना किया गया। आग बुझाने के लिए वाटर बोजर और बहुउद्देशीय टेंडर सहित विभिन्न प्रकार के सात और दमकलों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग लगने के कारण होने वाली संपत्ति के नुकसान का अभी आकलन नहीं हो पाया है। घटना की जांच शुरू की जाएगी, ”अग्निशमन अधिकारियों ने कहा। वहीं दूसरी ओर नगर निगम के अधिकारी जगह को ध्वस्त कर रहे हैं। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जाँच से पहले इमारत को क्यों गिराया जा रहा है।
गांधीनगर पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान दीपक राम, बिट्टू कुमार, सिकंदर राम कुमार, छतरीला राम उर्फ ​​गोलू, सतेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, सिंटू कुमार, दामोदर महलदार, राजेश कुमार, अंकज कुमार और राजेश के रूप में हुई है। जिनमे 8 मजबूर बिहार के सारण ज़िले से हैं और 3 कटिहार ज़िले से हैं।

हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने बुधवार सुबह घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि निचली मंजिल में कबाड़ सामग्री, बोतलें, समाचार पत्र आदि थे। उनका कहना था कि “ऐसा प्रतीत होता है जैसे अग्नि सुरक्षा मानदंडों के संबंध में सभी शर्तों का उल्लंघन किया गया था। सभी पुरुष एक कमरे में थे और उनमें से अधिकांश की मिनटों में दम घुटने से मौत हो गई। एक व्यक्ति कूदने में सफल रहा, जबकि अन्य को पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया गया। इस क्षेत्र में सुरक्षा पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है क्योंकि यहां लकड़ी के डिपो और अन्य उद्योग हैं। ऐसे में एक पूर्ण जांच शुरू की जाएगी, ”।

गोदाम के अंदर खड़ी जली गाड़ी की तस्वीर

मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों को मुआवज़े देने की घोषणा कर दी है। परिवारों को क्रमश: 5 लाख और 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी 2 लाख रुपए की घोषणा की है और इस पूरी घटना पर दुख जताया है।
हैदराबाद के गांधीनगर थाने ने गोदाम के मालिक संपत के खिलाफ आईपीसी की धारा 304-ए (लापरवाही से मौत) और 337 (मानव जीवन को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया है।

विश्वकर्मा और हिम्मतजी उद्योगों के मालिक मदन लाल बताते हैं कि गोदाम पट्टे की जमीन पर बना है। उन्होंने इस बारे में बात की कि कैसे प्रवासी श्रमिकों का डिपो और गोदामों में रहना बहुत सामान्य था। दरअसल, जिस गोदाम में आग से 11 मजदूरों की मौत हुई थी, वहां पहली मंजिल पर मजदूरों के लिए बना एक कमरा था जहां वे खाते-पीते और सो जाते थे। मजदूरों को खाना खुद बनाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि “सबसे कम श्रमिक” विभिन्न राज्यों से न्यूनतम मजदूरी पर यहां काम करने आते हैं। आग में मारे गए मजदूर कोरोना में लागू तालाबंदी के दौरान भी यहां रह रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिक साल में एक बार ही अपने घर वापस जाते हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि ऐसी कठोर शर्तें हमेशा उन श्रमिकों पर लागू होती थीं जिन्हें ठेकेदारों द्वारा खरीदा जाता है। उन्होंने गोदाम के मालिक संपत के प्रति बहुत सख्त नाराजगी व्यक्त की।

केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी घटना स्थल पर

मदन लाल से जब पूछा गया गोदाम मालिक के आय के बारे में तो उन्होंने उत्तर दिया कि “आराम से लाखों रुपए हर महीने कमाते ही होंगे”। इसके बाद उन्होंने शिकायत करना जारी रखा “इस घटना की सारी जड़ संपत ही है। वो बहुत बदमाश है, सीधा नहीं है। वो समझता है कि पूरा रोड ही उसका गोदाम है। बस्ती में बहुत तमाशा करता है। ऐसे आग लगने की घटना पहली बार नहीं हुई है। बस मौत पहली बार हुई है। तक़रीबन चार बार ऐसी घाटनाएं हो चुकी है पिछले दास सालो में फिर भी नहीं सीखे ये।” वह बताते रहे कि संपत कितना लापरवाह और कुख्यात रहा है। उन्होंने कहा कि यह पता लगाना मुश्किल है कि इस घटना को अब और क्या कहा जा सकता है।

घटना के बाद टीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम जैसे विभिन्न दलों के कई बड़े नेता भोईगुड़ा का दौरा कर चुके हैं। जले हुए गोदाम की कड़ी बैरिकेडिंग का यह एक और कारण है। उन्होंने कहा कि यहां लगभग 26 टिम्बर डिपो हैं। प्रत्येक डिपो का स्वामित्व एक अलग व्यक्ति के पास है। पहले रानीगंज में टिम्बर डिपो का क्लस्टर हुआ करता था। हालांकि, यहां (लगभग 60 साल पहले) बसने से पहले रानीगंज में एक बड़ी आग की घटना के कारण, सरकार ने लकड़ी के डिपो को सामूहिक रूप से भोईगुड़ा में स्थानांतरित कर दिया।

इस पूरी घटना को ले कर कई अफवाहों को हवा दी गयी है। जैसे आग लापरवाही से जली हुई सिगरेट के कारण लगी थी, अफवाहों में सिलेंडर का फटना भी शामिल था। इतनी बड़ी और दिल दहला देने वाली घटना वर्षों में नहीं हुई लेकिन छोटी-छोटी आग साल मे एक दो बार लग जाती हैं।
जिम्मेदारी किसकी थी इसका जवाब अभी तक किसी के पास नहीं है, साथ ही एक और सवाल जिसका जवाब अभी तक नहीं मिल पाया कि आखिर ऐसा क्यों है कि को मजदूर एक कारखाने को बनाता है और उसे बड़ा करता है , जो मजदूर अपने मालिक को करोड़ों का मुनाफा कराता है क्यों उसे ही अपने जान की आहुति देनी पड़ती है? सवाल उस सत्ताधारी नेताओं से भी है जो कभी इनकी सुध तक नहीं लेते हैं।

(हैदराबाद से हर्ष शुक्ला के साथ सागरिका, शक्ति रजवार और लक्षिता की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles