Thursday, March 28, 2024

संसद में प्रवेश पर रोक के खिलाफ पत्रकार करेंगे प्रदर्शन

नई दिल्ली। कोविड के नाम पर संसद में प्रवेश को रोकने के विरोध में देश के पत्रकार कल दोपहर एक बजे रैली निकलेंगे।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमाकांत लखेड़ा ने बताया कि सरकार ने संसद की वास्तविक खबरों को बाहर न आने देने के लिए पत्रकारों के संसद की कार्यवाही कवर करने पर रोक लगा रखी है और केवल चुनिन्दा संगठनों के पत्रकारों को पास दे रही है।

उन्होंने बताया कि जब रेस्तरां, होटल, मॉल सब खुल गए तो पत्रकारों के लिए पहले की तरह पास क्यों नहीं बन रहे हैं और लाटरी निकाल कर चुनिंदा मीडिया संस्थानों के पत्रकारों को प्रवेश दिया जा रहा है। इसके विरोध में हम लोग कल एक बजे प्रेस क्लब से संसद तक मार्च करेंगे।
द टेलीग्राफ ने इस बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विपक्षी दलों ने भी सरकार को इस बात की ओर ध्यान दिलाया है तथा लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी तथा राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस बारे में सरकार को पत्र लिखा है पर पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगी है। उनके पास नहीं बन रहे। दो साल से यही हालत बनी हुईहै।
पत्रकारों ने भी एक खुला पत्र सरकार को लिखा है।

इतना ही नहीं पत्रकारों को सेशनल पास तथा सेंट्रल हाल के पास नहीं बन रहे और पत्रकारों की सलाहकर समिति की बैठक नहीं हो रही है और उनमें इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया जा रहा। सारे फैसले मनमानी से लिए जा रहे हैं और नौकरशाह निर्णय कर रहे। सलाहकर समितियों के पत्रकारों की सलाह नहीं मानी जा रही है।

लखेड़ा ने बताया कि प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने इस बारे में कई ट्वीट किए हैं। सरकार अघोषित सेंसरशिप लगाकर कोरोना के नाम पर खबरों को रोक रही क्योंकि वह बिना चर्चा के बिल पास कर रही जो गैर लोकतांत्रिक है।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles